ब्रिटेन के बैकअप एंड रॉटेनस्टॉल ग्रामर स्कूल के 18 वर्षीय भारतीय मूल के छात्र ने 12वीं के सबसे कठिन पांच विषय में 100 फीसदी अंक हासिल करके पूरे ब्रिटेन को चकित कर दिया है. इस छात्र का नाम असानिष कल्यानसुंदरम है और वह लैंकशायर के बर्नले में रहते हैं.
असानिष कल्यानसुंदरम ने मैथ्स, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और क्रिटिकल थिंकिंग में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. स्कूल के प्रवक्ता के मुताबिक इससे पहले उनके स्कूल ने इतना प्रतिभाशाली छात्र नहीं देखा है और शायद वह ब्रिटेन का सबसे प्रतिभाशाली छात्र है.
15 साल की उम्र में असानिष ने एडिशनल मैथ्स में फ्री स्टैंडिंग मैथ्स क्वालिफिकेशन (FSMQ) और AS लेवल पाया था जो यह बताता है कि शुरुआत से ही वह मेधावी छात्र रहे हैं. उनका कहना है कि वह आगे मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं इसलिए वह कैंब्रिज में एडमिशन ले रहे हैं.
आपको बता दें असानिष को नवंबर में सेंट जेम्स पैलेस में ड्यूक ऑफ एडिनबर्ग्स गोल्ड अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. इसके अलावा लैंकशायर कंट्री काउंसिल ने उन्हें गोल्ड अवॉर्ड विनर्स के लिए आयोजित रिसेप्शन में आने का निमंत्रण भी दिया है.