जल्द ही इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) स्टूडेंट्स को एमबीए की डिग्री देना शुरू कर देंगे. सरकार जल्द ही एक ऐसा बिल पास करने की तैयारी में है जिससे देश के 13 आईआईएम को डिप्लोमा की बजाय डिग्री देने का अधिकार मिल सकता है.
इस बिल को बजट सत्र के दौरान पेश किया जाएगा.आपको बता दें कि फिलहाल आईआईएम में दो साल के कोर्स के लिए पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा दिया जाता है. इसके अलावा पीएचडी प्रोग्राम्स कराए जाते हैं.
सरकार के इस कदम से विदेश जाकर नौकरी करने वाले स्टूडेंट्स को फायदा होगा. दरअसल विदेशों में उन्हें पीजीडीएम और एमबीए में फर्क बताने के लिए आईआईएम से एक सर्टिफिकेट लाना होता था. जिसके बाद ही वे एडमिशन के योग्य माने जाते हैं.
आईआईएम और सरकार इस बारे में कई बार बात भी कर चुके हैं.