कोई ज्यादा बोलता है तो कोई कम, किसी को अनुशासन में रहना है तो कोई जैसे अनुशासन तोड़ने के लिए हमेशा आमादा रहता है. कोई है जो हर किसी से तमीज से बात करता है, वहीं किसी को टपोरी टाइप की लैंग्वेज ही पसंद होती है.
कॉलेज कैंपस अपने आप में एक दुनिया है जहां पर धरती के हर तरह के प्राणी पाए जाते हैं. अपने आस-पास के ऐसे ही स्टूडेंट्स को देखकर सोशल लाइफ की जानकारी भी मिलती है. अगर आप कॉलेज में पढ़ रहे हैं या पढ़ने जा रहे हैं तो आपके आस-पास ऐसे स्टूडेंट्स जरूर होंगे...
1. हम बने तुम बने एक-दूजे के लिए: आपके कॉलेज में कपल्स तो होंगे ही जिन्हें यह भी खबर नहीं होती कि उनके साथ पढ़ने वाले अन्य स्टूडेंट्स का नाम क्या है. वे तो बस एक-दूसरे में ही खोए रहते हैं. जहां भी पूरी क्लास जमा होगी वे या तो साथ आएंगे या आएंगे ही नहीं. आप हमेशा अपने क्लास में सुनेंगे कि वे एक-दूसरे को 'हनी, बेबी, डार्लिंग, स्वीटू,' कहकर पुकारते रहेंगे और आप उनसे कुढ़ते रहेंगे.
2. पंगे लेना तो आदत में है: आपके कॉलेज में भी ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जो दूसरों के झगड़े में भी घुस जाते हैं. वे हमेशा मार-पीट करने के फिराक में रहते हैं. उन्हें तो बस मुद्दा चाहिए और वे बस शुरू हो जाते हैं.
3. शांत, सीधा और सरल: आपके साथ में भी कोई ऐसा पढ़ता होगा जिसका वास्ता सिर्फ पढ़ाई-लिखाई से ही होगा. वो क्लास में बोलने से ज्यादा सुनने में विश्वास रखता होगा. वह तो बस कॉलेज में अपने ख्यालों में कहीं गुम रहता है.
4. राजनीति के हर दांव-पेच जानते हैं: आपने कॉलेज में आकर दक्षिणपंथी, वामपंथी, लेफ्ट टू सेंट्रल और कई अन्य पॉलिटिकल टर्म्स तो जान ही लिया होगा. कॉलेज में ऐसा लगता है जैसे पूरी दुनिया के राजनीतिक फैसले यहीं से किए जाते हैं. आप हमेशा मन ही मन सोचते होंगे कि दुनिया में हर मुद्दे को सुलझाने की ताकत तो आपके कॉलेज के पास ही है. वे हमेशा यह कहते हुए मिलेंगे कि आज इस नेता के साथ उनकी मीटिंग थी इसलिए आने में देर हो गई.
5. मक्खन लगाना तो कोई इनसे सीखे: एडमिशन से लेकर एग्जाम तक इनका काम तो बस ऐसे लोगों की चापलूसी करना है जिनसे इन्हें लाभ मिल सके. लेकिन चापलूसी शब्द से इन्हें नफरत भी बहुत होती है. ये टीचर्स केबिन के सामने हमेशा चक्कर लगाते रहते हैं.
6. फ्रंट बेंचर्स: बैक बेंचर्स के साथ-साथ कॉलेज में एक फ्रंट बेंचर्स भी होते हैं. जो हमेशा क्लास में पहले आकर सबसे आगे वाली सीट पर बैठते हैं. वे हर सवाल का जवाब सबसे पहले देना चाहते हैं और सवाल पूछना तो उनका जन्मसिद्ध अधिकार है, क्या मजाल कि कोई उन्हें ऐसा करने से रोक दे.
7. टीचर को ही दिल दे बैठे:आपके कॉलेज में कुछ स्टूडेंट्स दिल फेक भी होते हैं. ये हर दूसरे दिन किसी न किसी के प्यार में होते हैं. मगर आपके कॉलेज में कोई न कोई ऐसा जरूर होगा या होगी जिनका पहला क्रश कॉलेज में कोई टीचर होगा.
8. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे: कॉलेज में सबसे ज्यादा दोस्त बनते हैं. लेकिन कुछ की दोस्ती कॉलेज के बाद भी बनी रहती है. ये ऐसे दोस्त होते हैं जिनकी वजह से कॉलेज की लाइफ काफी अच्छी हो जाती है.
9. टशन मारना है इनका काम: अपडेटेड फैशन हो या नई महंगी गाड़ी इनके पास सबकुछ होता है. आप जहां बस में भाग-दौड़ कर कॉलेज पहुंचते हैं. वहीं, ये बड़े आराम से चमचमाती गाड़ी में आपको आते हुए दिखेंगे. जब भी उनसे खाने -पीने के बारे में पूछा जाए तो स्ट्रीट फूड नहीं ऐसे रेस्त्रां का नाम लेंगे जहां जाने के बारे में आप सोच भी नहीं सकते.
10. फैशन दिखाने का अड्डा: कुछ स्टूडेंट्स के लिए तो कॉलेज ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहां वे अपने फैशन सेंस को दिखाते हैं. उन्हें कॉलेज की किसी बात में दिलचस्पी नहीं होती है बस उनसे कोई ट्रेंडी चीजों के बारे में ही जानकारी ले सकता है.
11. वह मेरी/मेरा दोस्त है: कॉलेज में कई बार ऐसी गलतफहमी होती है कि साथ-साथ रहने वाले लड़की-लड़का एक दूसरे को चाहते हैं. जबकि ऐसा नहीं होता है. वे दोनों बेस्ट फ्रेंड होते हैं और उन्हें बस एक-दूसरे के साथ रहना अच्छा लगता है.
12. दूर शहर से आया है मेरा दोस्त: आपके कॉलेज में बहुत से ऐसे स्टूडेंट्स होंगे जो पढ़ाई करने के लिए अन्य शहरों से आए होंगे. आप जब भी इनसे बात करेंगे, ये आपको कहेंगे कि इन्हें अपने घर की बहुत याद आती है. इनके लिए कॉलेज फ्रेंड्स बहुत मायने रखते हैं. आप इनके साथ अपने घर का बना हुआ खाना शेयर करते होंगे, इन्हें घुमाने के लिए हर सप्ताह कहीं न कहीं जरूर जाते होंगे.
13. कॉलेज का जश्न तो इनके दम पर है:कॉलेज का फेस्ट हो या दोस्तों के जन्मदिन की पार्टी, आपके साथ कोई न कोई ऐसा जरूर पढ़ता होगा, जो हर कॉलेज की हर एक्टिविटी से अपने-आपको जोड़कर रखता होगा. कॉलेज का फंक्शन तो उनके लिए घर के फंक्शन की तरह है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उन पर होती है.