scorecardresearch
 

14 साल की उम्र में पाई फिजिक्स की बैचलर डिग्री, जानिये कैसे किया ये कमाल

कार्सन ह्यू ने सिर्फ 14 साल की उम्र में टेक्सास क्रिस्च‍ियन यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की. टेक्सास क्रिस्च‍ियन यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने वाले वो सबसे कम उम्र के छात्र हैं.

Advertisement
X
कार्सन ह्यू You Tube Screenshot
कार्सन ह्यू You Tube Screenshot

कार्सन ह्यू को 2000 छात्रों के साथ टेक्सास क्रिस्च‍ियन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुट होने की डिग्री मिली, पर उनकी कहानी दूसरे छात्रों से जरा अलग है. कार्सन 14 साल के हैं और उन्होंने इस छोटी सी उम्र में ही बैचलर डिग्री हासिल कर ली है.

Advertisement

इसके साथ ही कार्सन टेक्सास क्रिस्च‍ियन यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री लेने वाली सबसे कम उम्र के छात्र बन गए हैं.

MP BOARD: टॉपर संयम जैन की कहानी आपको रुला देगी...

कार्सन ने जब इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ली तब उनकी उम्र सिर्फ 11 साल थी. 10 साल की उम्र में ही कार्सन को ग्रेप्वाइन में एकेडैगेटेड लर्निंग अकादमी से उच्च विद्यालय में सह-वाल्डेकिटियन सम्मान मिल चुका है, जिसके बाद उन्हें यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया.

अक्षय का स्‍टूडेंट्स के लिए पावरफुल मैसेज, कहा जो भाए वो करो

कार्सन ने फिजिक्स में बैचलर डिग्री हासिल की है. 14 साल के कार्सन ने स्टार-टेलीग्राम को बताया कि नई चीजों को सीखना, जानना, जिसके बारे में आपने न कभी सोचा है और न कभी देखा है. कॉलेज में पढ़ने का ये सबसे अच्छा हिस्सा है.

Advertisement

भारत के 5 छात्र लेंगे अमेरिकी रॉकेट साइंस प्रतियोगिता में हिस्सा

यूनिवर्सिटी की दीक्षांत समारोह में जैसे ही कार्सन को डिग्री दी गई, पूरे हॉल में तालियों की गूंज फैल गई. कार्सन ने कहा कि वह अब क्वांटम मैकेनिक्स की पढ़ाई करना चाहते हैं. कार्सन का भाई 11 साल का है और वह अगल सत्र में यूनिवर्सिटी में पढ़ेगा.

 

Advertisement
Advertisement