आजकल के युवाओं में मैनेजमेंट कोर्सों को लेकर क्रेज पहले की तुलना में काफी कम हुआ है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2013-14 के दौरान देशभर में एमबीए कोर्स ऑफर कर रहे करीब 147 बी स्कूल बंद हो गए हैं.
ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन के हालिया रिपोर्ट के आंकड़े बताते हैं कि पिछले एकेडमिक सत्र में 145 बी स्कूल बंद हो गए हैं. यही नहीं इसी दौरान मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट्स में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम भी कम हुए हैं. पहले करीब 606 मैनेजमेंट प्रोग्राम इन इंस्टीट्यूट्स में चल रहे हैं. जिनकी संख्या गिरकर अब 600 हो गई है.
अगर राज्यों के हिसाब से देखा जाए तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एमबीए कॉलेज बंद हुए हैं, इसके बाद तमिलनाडु में 23 स्कूल और आंध्र प्रदेश में 19 कॉलेजों में ताला लगा है.
एक्सपर्ट का मानना है कि युवाओं में एमबीए का क्रेज भी कम हुआ है साथ ही ये इंस्टीट्यूट्स कैंडिडेट्स की स्किल ट्रेनिंग पर भी ज्यादा फोकस नहीं करते.