अपने मसखरेपन के लिए पहचाने जाने वाले राजनीति के महारथी लालू प्रसाद यादव गुरुवार को 69 साल के हो गए. सड़क हो या संसद, गंभीर मुद्दों पर उनका मसखरापन माहौल को हल्का बनाने के लिए काफी होता है. जानें लालू यादव के ऐसे चुटीले बयान जो हमें मुस्कुराने के लिए मजबूर कर देते हैं:
1. एक पत्रकार ने जब लालू से पूछा कि क्या आपने आरजेडी शासन में कभी नकल की बात सुनी? इस पर उन्होंने कहा, "नहीं सुनी होगी क्योंकि हम तो छात्रों को पूरी किताब ही दे देते थे."
2. चुनाव प्रचार के दौरान लालू कई बार कह चुके हैं, "जब तक समोसे में रहेगा आलू, बिहार में रहेगा लालू."
3. एक मौके पर लालू ने कहा था, "हम बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जितना मुलायम बना देंगे."
4. काम न करने को लेकर हो रही अालोचनाओं का जवाब देते हुए लालू ने कहा था, "हम इतना काम करते हैं, अगर आराम नहीं करेंगे, तो पगला जाएंगे."
5. जब लालू रेलवे मंत्री थे तब उन्होंने आर्थिक सिद्धांत देते हुए कहा था, "अगर आप गाय को पूरी तरह नहीं दुहेंगे, तो वो बीमार पड़ जाएगी."
6. यूपीए सरकार में रेलवे मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने पर लालू ने कहा था, "हमरी मां ने सिखाया है कि भैंसवा को पूंछ से नहीं, बल्कि हमेशा सींग की तरफ से पकड़ो. मैंने जिंदगी में यही सबक अपनाया है."
7. जब एक महिला पत्रकार ने लालू से उनके नौ बच्चों के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कुछ इस तरह से जवाब दिया, "जब से सीएम बने हैं, बच्चे पैदा होना ही बंद हो गए."
8. लालू यादव अक्सर 'धत बुड़बक' कहते हैं. आज ज्यादातर हास्य कलाकार इसका प्रयोग करते हैं.
9. बीफ बैन पर लालू ने कहा था, "गौ रक्षा का ढिंढोरा पीटने वाले लोग खुद घरों में कुत्ता पालते हैं, गाय नहीं. जानते हो ना कौन है ई लोग??"
10. एक पत्रकार ने जब लालू को ये बताया कि हेमा मालिनी उनकी फैन हैं तो उन्होंने कहा, "अगर हेमा मालिनी मेरी फैन हैं तो मैं उनका एयरकंडीशनर हूं."
11. रेलवे में बढ़ती चोरी की घटना पर कहा था, "डकैती तो होता रहता है."
12. रेल हादसों की बढ़ती संख्या पर लालू ने कहा था, "भारतीय रेल का दायित्व भगवान विश्वकर्मा पर है. इसलिए यात्रियों की सुरक्षा का दायित्व उनका है, मेरा नहीं. मैं उनके काम को संभालने के लिए विवश हूं."
13. "नरेन्द्र मोदी अगले कुछ दिनों में पागल हो जाएंगे. हमारे देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए वे पागल हुए जा रहे हैं."
14. अपना 69वां जन्मदिन मनाते हुए भी मीडिया से बातचीत के दौरान लालू यादव ने ठेठ अंदाज में कहा, "अभी तो मैं जवान हूं."
15. "पूरी दुनिया के लोग जानना चाहते हैं कि एक ग्वाला का बेटा इतनी ऊंचाई पर कैसे पहुंच गया. मुझ में लोगों की इतनी रुचि, भारतीय लोकतंत्र की जीत है."