सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के टॉप 20 स्कूल में से 15 स्कूल दक्षिण भारत में स्थित हैं. यह लिस्ट इस साल 12वीं के रिजल्ट के ओवरऑल नतीजों के आधार पर तैयार की गई है.
पहले नंबर पर तमिलनाडु के स्कूल हैं, जिसके कुल 7 स्कूल टॉप 20 में हैं. वहीं 5 स्कूल बंगलुरु के हैं. केंद्र सरकार की ओर से संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय के भी दो स्कूल शामिल हैं. इसके अलावा लिस्ट में केरल के दो और आंध्र प्रदेश के भी एक स्कूल का नाम शामिल हैं.
वहीं, इस लिस्ट में चेन्नई के भी 3 स्कूल हैं. सीबीएसई सूत्रों के मुताबिक, यह रैंकिंग नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से बताया गया है कि इन स्कूलों में टीचिंग की अच्छी व्यवस्था है. आपको बता दें कि दिल्ली रीजन से सिर्फ एक, सरदार पटेल विद्यालय, ही इस लिस्ट में जगह बनाने में सफल हो पाया है.