scorecardresearch
 

एक ही गांव के 18 स्‍टूडेंटस ने पास किया IIT-JEE एग्‍जाम

सफलता कभी साधनों की मोहताज नहीं होती, बिहार के गया के गांव में रहने वाले नौजवानों ने इस बात को साबित कर दिया है. गया के इस मानपुर के पटवा टोले के 18 युवाओं ने एक साथ आईआईटी की परीक्षा में सफलता की दास्तां लिखी है.

Advertisement
X
Students Passout IIT- JEE 2015
Students Passout IIT- JEE 2015

सफलता कभी साधनों की मोहताज नहीं होती. बिहार में गया के रहने वाले नौजवानों ने इस बात को साबित कर दिया है. गया के मानपुर के पटवा टोले के 18 युवाओं ने एक साथ आईआईटी की परीक्षा पास करने के साथ सफलता की दास्तां लिखी दी. सफलता के इस आकंड़े में लडकियां भी पीछे नहीं हैं.

Advertisement

गया के इस गांव की आबादी दस हजार है . यहां रहने वाले ज्यादातर लोग छोटे-मोटे कपड़ा कारोबार, बुनकरी, खेतिहर मजदूरी से रोजी-रोटी कमाने का काम करते हैं.

लेकिन नई पीढ़ी का जूनून ऐसा है कि इस गांव से बीते 15 साल में 350 छात्र इंजीनियर बन चुके हैं . इस गांव से अब तक 200 छात्रों का दाखिला आईआईटी में हुआ है.

ये हैं 18 होनहारों के नाम:

नाम

ऑल इंडिया रैंकिंग

पैरेंट्स व्‍यवसाय

सालाना आय

दीपा कुमारी

15926

बुनकर

1.00.00    

जितेंद्र कुमार

-           

बुनकर

90, 000

रोहित कुमार

-           

बुनकर

90, 000

राहुल कुमार

980

सर्विस

3, 00,000

मिथलेश कुमार

981

बुनकर

85,000

रवि कुमार

1174

बुनकर

90, 000

धनराज कुमार

3153

बुनकर

95, 000

विकास कुमार

5081

बुनकर

80, 000

बलराज कुमार

9034

बुनकर

90, 000

Advertisement

राहुल सिंह

9223

फर्नीचर

1,50,000

गोविंद कुमार

11569

बुनकर

90, 000

अभयकांत कुमार

13712

बुनकर

95, 000

मनीष कुमार

14240

बुनकर

90, 000

राजा बाबू

14985

बुनकर

85, 000

संजीव कुमार

19116

बुनकर

90, 000

अंबुज कुमार

-           

बुनकर

90, 000

सनी कुमार

-           

बुनकर

95, 000

राहुल कुमार

6366

बुनकर

90, 000

Advertisement
Advertisement