एक कहावत है कि पूत के पांव पालने में ही दिख जाते हैं. एथेंस ओलम्पिक 2004 में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वाले राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के बेटे ने इस कहावत को सही साबित किया है. राज्यवर्धन सिंह के बेटे मानवादित्य राठौड़ ने एशियन शूट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है.
यह चैम्पियनशिप संयुक्त अरब अमीरात(यूएई) में आयोजित की गई थी. मानवादित्य की उम्र 15 साल है. लेकिन फाइनल मुकाबले में उन्होंने अपनी उम्र से बड़े खिलाड़ियों को शिकस्त दी. मानवादित्य ने थ्री-वे टाई मैच में गोल्ड मेडल जीता है.
मानवादित्य ने गोल्ड जीतने के बाद खुशी जाहिर की. गौरतलब है कि 2002 के कॉमनवेल्थ खेलों में राठौड़ ने गोल्ड मेडल जीता था. इस मैच में राठौड़ ने 200 में से 192 पर टारगेट पर निशाना साध कर रिकॉर्ड बनाया था.