दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. 2017-18 के लिए 150 सर्वोदय विद्यालयों ने एडमिशन फॉर्म जारी कर दिए हैं.
स्कूल बसों में GPS और CCTV जरूरी, CBSE ने जारी कीं गाइडलाइंस
DOE ने एक सर्कुलर जारी कर कहा है, 'दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी और केजी/क्लास 1 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिए गए हैं. पेरेंट्स 3 मार्च से 18 मार्च के बीच इन्हें ऑफिशियल वेबसाइट www.edudel.nic.in पर जाकर भर सकते हैं.'
NCERT किताबों का पूरा कंटेंट अब मिलेगा ऑनलाइन
अभिभावक पांच सर्वोदय विद्यालयों में से किसी एक को प्रेफरेंस के तौर पर चुन सकते हैं. एडमिशन ड्रॉ के आधार पर दिया जाएगा.