scorecardresearch
 

ब्रिक्स रैंकिंग में शीर्ष 200 संस्थानों में भारत के 16 संस्थान

टाइम्स हायर एजुकेशन की रैकिंग के अनुसार दुनिया के 200 उच्च संस्थानों की सूची में भारत के 16 संस्थान शामिल हैं.

Advertisement
X
Indian Institute of Science, Bangalore
Indian Institute of Science, Bangalore

Advertisement

उच्च शिक्षा में भारत के शीर्ष संस्थानों का जलवा बरकरार है. फोर्ब्स की सूची के बाद टाइम्स हायर एजुकेशन ब्रिक्स एंड इमर्जिग इकोनॉमिक्स रैंकिंग्स के अनुसार, उच्च शिक्षा में शीर्ष 200 संस्थानों की सूची में भारत 16 संस्थानों के साथ तीसरे स्थान पर है.

शीर्ष 20 संस्थानों में बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (आईआईएससी) 16वें पायदान के साथ पहली बार सूची में शामिल हुआ है, जबकि देश का प्रतिष्ठित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) सूची में जगह नहीं पा सका.

यहां ओ.पी.जिंदल यूनिवर्सिटी में टाइम्स हायर एजुकेशन ब्रिक्स एंड इमर्जिग इकोनॉमी यूनिवर्सिटी समिट के दौरान गुरुवार को सूची जारी की गई, जिसके मुताबिक, आईआईएससी के बाद भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-बॉम्बे है, जो 29वें पायदान पर है.

सूची में शीर्ष 10 संस्थानों में आधे और शीर्ष 200 में कुल 39 संस्थानों के साथ चीन का दबदबा है. चीन ब्रिक्स व अन्य उभरते राष्ट्रों से कहीं आगे है. शीर्ष 200 संस्थानों की सूची में ताईवान के 24 संस्थान हैं.

Advertisement

टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के संपादक फिल बैटी ने समारोह के दौरान कहा, 'भारत के लिए यह अच्छी खबर है कि ब्रिक्स व उभरते राष्ट्रों के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की इस साल की सूची में उसके 16 संस्थानों को जगह मिली है.'

16 संस्थानों में से सात आईआईटी

ओ.पी.जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलाधिपति नवीन जिंदल ने कहा, 'आज के दौर में उच्च शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध होने व इसके बेहतरीन नतीजे पाने का हक प्रत्येक जनता को है, जो बेहतर भविष्य की आकांक्षा करते हैं.'

सूची में आईआईएससी 16वां, आईआईटी-बॉम्बे 29, आईआईटी-मद्रास-36, आईआईटी-दिल्ली 37, आईआईटी-खड़गपुर 45, जादवपुर विश्वविद्यालय 80, आईआईटी-गुवाहाटी-83, आईआईटी-कानपुर 95, पंजाब विश्वविद्यालय-121, सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय-127, यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता-137, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी-150, दिल्ली विश्वविद्यालय-154, अमृता विश्वविद्यालय-181, आंध्र विश्वविद्यालय-193वें स्थान पर हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement