दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के 17 वर्षीय एक छात्र को एक कला पत्रिका का सबसे कम उम्र का प्रधान संपादक (एडिटर-इन-चीफ) बनने का गौरव प्राप्त हुआ है_ डीपीएस मथुरा रोड के 11वीं कक्षा के छात्र साहिल बंसल ने 'इंकस्पायर' नामक एक पत्रिका की शुरुआत की है.
पत्रिका के संस्थापक बंसल कहते हैं, 'यह पत्रिका वैसे रचनात्मक लोगों के लिए है, जो अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच की चाहत रखते हैं.'
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के अध्यक्ष विनीत जोशी ने इस उपलब्धि पर उन्हें एक बधाई पत्र भेजा है.
जोशी ने पत्र में लिखा, 'हमारे देश को ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं की जरूरत है, जो उसे प्रगति और विकास के पथ पर अग्रसर कर सकें. सबसे खुशी की बात यह है कि इस प्रयास में शामिल अधिकांश लोग किशोर हैं.'
इसके अलावा इंकस्पायर' पत्रिका अब तक 600 लोगों को भर्ती कर चुका है. इसमें हर तरह की प्रतिभा जैसे फोटोग्राफर, ग्राफिक डिजाइनर और संगीतज्ञ शामिल हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं इसकी मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करूंगा.'