टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2015-16 में पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा भारतीय संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है. इस साल टॉप रैंकिग की लिस्ट को 400 से बढ़ाकर 800 कर दिया गया है इसके बावजूद टॉप 200 में कोई भी भारतीय संस्थान जगह नहीं बना पाया है.
बंगलुरू के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को लिस्ट में सर्वोच्च स्थान दिया गया है. इस संस्थान को 251-300 रैंकिग ग्रुप में रखा गया है. इसके अलावा बॉम्बे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी को टॉप 400 में 351-400 रैंकिग ग्रुप में रखा गया है.
कुल मिलाकर इस लिस्ट में भारत की 17 यूनिवर्सिटीज शामिल है. इस आकड़ें के साथ भारत ने ब्राजील की बराबरी की है.