scorecardresearch
 

18 साल के रमन बने दुनिया के सबसे युवा CA

दुबई में रहने वाले भारतीय रामकुमार रमन ने 18 वर्ष की उम्र में CA की परीक्षा पास कर एक नया इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
Ramkumar Raman
Ramkumar Raman

दुबई में रहने वाले भारतीय रामकुमार रमन दुनिया अपनी प्रतिभा के दम पर एक नया इतिहास रच दिया है.

Advertisement

रमन ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी कोर्स की परीक्षा 18 वर्ष की उम्र में पास कर CA बन गए हैं. सामान्‍यतया इस परीक्षा की तैयारी स्‍टूडेंट्स 18 वर्ष के बाद शुरू करते हैं.

मूल रूप से चेन्‍नई के रमन दुबई में एक भारतीय स्कूल में 10वीं के स्‍टूडेंट हैं. मिडिल ईस्‍ट में Association of Chartered  Certified Accountants (ACCA) के अधिकारियों ने उन्‍हें सबसे युवा सीए बनने की मान्‍यता दी है.

यही नहीं रमन ने पहली बार में ही परीक्षा 14 पेपर भी क्‍लियर किए हैं, आमतौर पर एेसा करना आसान नहीं होता है.

उन्होंने सितंबर 2012 से सीए की कोचिंग और एग्‍जाम देना शुरू किया था. जून 2015 में इसकी फाइनल परीक्षा दी. शुरुआत में वह अकाउंट और फाइनेंस में अधिक जानकारी लिए ACCA करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा था इतनी तेजी से इस परीक्षा के सभी पेपर्स क्लीयर कर लेंगे.

Advertisement
Advertisement