न्यूयॉर्क में पहली बार बकरीद के मौके पर 1800 स्कूल बंद रहेंगे. इस साल बच्चों को इस त्योहार के मौके पर स्कूल जाना नहीं पड़ेगा. मुस्लिम नेताओं ने इस कदम का स्वागत किया है.
कई साल से छुट्टी की मांग को लेकर यहां संघर्ष चल रहा था. इस संघर्ष को खत्म करते हुए मेयर बिल डे ब्लासियो ने ईद-उल-फितर और बकरीद के दिन स्कूलों में छुट्टी करने की घोषणा की थी. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अब हजारों मुस्लिम परिवारों को जश्न मनाने या स्कूल जाने के विकल्प में से एक को चुनना नहीं पड़ेगा.
न्यूयॉर्क सिटी को देखते हुए दूसरे 7 राज्यों ने भी इस दिन स्कूल बंद करने का फैसला किया है. इस फैसले से खुश होकर लाखों मुस्लिमों जश्न मना रहे हैं. उनका मानना है कि ऐसा करने से पूरी दुनिया में एक अच्छा संदेश जाएगा.