दिल्ली यूनिवर्सिटी में 9 और 10 फरवरी को हुए प्लेसमेंट में 185 स्टूडेंट्स को बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हायर कर लिया है. इसके बाद डीयू प्लेसमेंट का अगला राउंड 13 फरवरी को आयोजित होने वाला है. यही नहीं स्टूडेंट्स को इसके बाद प्लेसमेंट का आगे भी चांस मिलेगा.
डीयू के सभी प्लेसमेंट राउंड सुपरहिट हो रहे हैं. 9 फरवरी डीयू में बिजली कंपनी टीपीडीडीएल हायरिंग के लिए आई थी. कंपनी ने 150 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर की. इसके अलावा 10 फरवरी को पुणे की फ्रैंच कंपनी एटॉस ने 20 स्टूडेंट्स और कंपनी इंजीनियरिंग वॉच ने 15 स्टूडेंट्स को जॉब के लिए चुना है.
आपको बता दें कि इससे पहले 28 जनवरी को हुए प्लेसमेंट में करीब 500 स्टूडेंट्स को ऑफर लेटर दिए गए थे. टाटा पावर जैसी बड़ी कंपनी ने यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के लिए ढ़ाई लाख के पैकेज की पेशकश की है.
13 फरवरी को होने वाले प्लेसमेंट में मुंबई बेस्ड कंपनी पार्किन एल्मर हायरिंग के लिए आ रही है. यह एमएससी के स्टूडेंट्स का चयन करेगी और चार लाख रुपये तक की पेशकश करेगी.