scorecardresearch
 

पढ़ाई की खातिर ये लड़की बाइक पर दूध बेचकर जमा करती है पैसे, बनना चाहती है टीचर

राजस्थान की इस 19 साल की लड़की की कहानी सुनकर हैरान हो जाएंगे आप. जो अपनी पढ़ाई के खर्चे को पूरा करने के लिए बाइक पर डोर टू डोर दूध बेचकर पैसे जमा करती है.

Advertisement
X
Neetu Sharma (Photo:HT)
Neetu Sharma (Photo:HT)

Advertisement

गांव में लड़कियों को इतनी छूट नहीं दी जाती है. उन्हें घर पर बैठा दिया जाता है या फिर शादी करवा दी जाती है. लेकिन आज हम ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे हैं, जो राजस्थान के एक गांव की रहने वाली है लेकिन सपना देखा है आगे बढ़ने का.

टीचर बनने का है सपना

नीतू शर्मा का सपना टीचर बनना है. लेकिन पिता के पास इतने पैसे नहीं है कि वह अपनी बेटी का पढ़ाई का खर्चा उठा पाएं. लेकिन वो कहते हैं ना कि अगर सपने को पूरा करने की जिद्द कर लो तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नहीं सकती.

13 साल का शुभम बना GOLF की दुनिया का लिटिल टाइगर, जानें कैसे

इसलिए नीतू रोज सुबह 4 बजे उठकर मोटरसाइकल पर दूध बेचने का काम करती है ताकि पढ़ाई के लिए कुछ पैसे जुटा पाएं. अपनी बहन को स्कूल छोड़ने के बाद वह Bhandor Khurd गांव से दूध इकट्ठा करती है और शहरों डोर टू डोर जाकर बेचतीं है.दूध बेचकर आने के बाद वह कंप्यूटर क्लास जाती है.

Advertisement

इस इंजीनियर ने छोड़ा लाखों का पैकेज, शुरू किया चाय बेचने का काम

नीतू अभी बी.ए प्रोग्राम सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है. अपने मिल्क बिजनेस के चलते वह रेगुलर कॉलेज में पढ़ाई नहीं कर पा रही है. बतादें नीतू दूध बेचकर 12 हजार महीना कमा लेती है.

मोबाइल लेकर क्लास में नहीं जा सकेंगे टीचर्स, जानें क्‍यों?

नीतू कहती है कि गांव में सब बातें बनाते हैं. क्योंकि 'मैं एक लड़की होकर मोटरसाइकिल पर दूध बेचती हूं',  यहां तक की सब मेरा मजाक भी बनाते हैं लेकिन इन सब के बावजूद मैनें पढ़ना नहीं छोड़ा.

 

Advertisement
Advertisement