शिक्षक बनने के इच्छुक तीन फीसदी से भी कम उम्मीदवार छठी से आठवीं कक्षा के लिए आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) में पास हो सके हैं. उसके नतीजों की घोषणा बुधवार को की गई. यह परीक्षा सीबीएसई ने ली थी.
परीक्षा में चार लाख 59 हजार 286 उम्मीदवार बैठे थे जिसमें से महज 12 हजार 843 उम्मीदवार पास कर सके. परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का प्रतिशत महज 2.8 फीसदी है.
सीबीएसई के बयान के अनुसार पहली से पांचवीं कक्षा के लिए शिक्षक बनने के इच्छुक 2 लाख 06 हजार 145 उम्मीदवारों में से महज 24 हजार 629 उम्मीदवार ही परीक्षा पास कर सके. पास करने वालों का प्रतिशत 11.95 फीसदी है. परीक्षा का आयोजन गत 21 सितंबर को देश के 962 केंद्रों और दो विदेशी केंद्रों पर किया गया था.