scorecardresearch
 

मिलिए 20 साल की श्रद्धा शशिधर से, मिस यूनिवर्स 2017 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

20 साल की श्रद्धा शशिधर ने मि‍स डीवा 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. वह अब 26 नवंबर को अमेरिका में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. जानें इनके बारे में...

Advertisement
X
Shraddha Shashidhar
Shraddha Shashidhar

Advertisement

20 साल की श्रद्धा शशिधर ने मि‍स डीवा 2017 का खिताब अपने नाम कर लिया है. शशिधर अब 26 नवंबर को अमेरिका में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत को रिप्रेजेंट करेंगी. 15 सुंदरियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने सभी पीछे छोड़ ताज अपने नाम कर लिया. इंवेंट में पहुंची पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता ने कहा कि 15 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों में से किसी एक को चुनना आसान बात नहीं थी.

श्रद्धा का जन्‍म चेन्‍नई में हुआ. उनकी स्‍कूलिंग आर्मी पब्लिक स्‍कल, देओलाली से हुई है. उन्‍होंने सोफिया कॉलेज फॉर वूमन से मास कम्‍युनिकेशन में डिग्री ली है. वह पेशे से मॉडल हैं पर आपको जानकर आपको हैरानी होगी कि वह एक एथलीट भी हैं. उनकी परवरिश एक आर्मी परिवार में हुई हैं.

मधु वल्ली बनी 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड, कर रही है कानून की पढ़ाई

Advertisement

ये कहना गलत नहीं होगा कि 20 साल की श्रद्धा मल्टी टैलेंटेड हैं. एक मॉडल और एथलिट होने के साथ-साथ उन्हें म्‍यूजिक, स्‍पोर्ट्स और एडवेंचर काफी पसंद है. साथ ही वो एक से ज्यादा भाषा जैसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, पंजाबी, बंगाली भाषा बोल सकती हैं.

मोदी की नोटबंदी के समर्थक रहे हैं अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड

गौरतलब है कि देश 17 सालों से क्राउन का इंतजार कर रहा है. ऐसे में अब भारत की सारी उम्मीदें श्रद्धा से हैं. बता दें कि इससे पहले मिस यूनिवर्स का क्राउन साल 2000 में लारा दत्‍ता ने जीता था.

Advertisement
Advertisement