चित्रांग उन कम स्टूडेंट्स में से है जो अपनी रूचि के अनुसार अपने करियर को बदल लेते हैं. चित्रांग पिछले साल का ऑल इंडिया JEE (एडवांस्ड) का टॉपर रह चुका है, लेकिन चित्रांग अब बी टेक कोर्स नहीं करना चाहता.
दरअसल उदयपुर के चित्रांग ने JEE (एडवांस्ड) में टॉप तो कर लिया लेकिन बीच में ही उसने विदेश से फिजिक्स करने की योजना बना ली.
चित्रांग का कहना है कि उसे कंप्यूटर साइंस अच्छी लगती है लेकिन उसका पैशन फिजिक्स है. चित्रांग आगे चलकर क्वॉंटम थ्योरी में रिसर्च करना चाहता है. उसका एडमिशन एमआईटी (Massachusetts Institute of Technology) में हो गया है.
होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन के एक्स प्रोफेसर विजय सिंह ने चित्रांग को इंटरनेशनल फिजिक्स ओलंपियाड के लिए ट्रेनिगं दी थी. उनका कहना है कि एक फिजिक्स और मैथ्स में अच्छे नंबर लाने वाले स्टूडेंट्स कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ही करियर बनाना चाहते हैं. लेकिन चित्रांग ने अपने मन की बात सुनी और फिजिक्स में करियर बनाने को सोची.
फिलहाल चित्रांग नेशनल इनिशिएटिव ऑन अंडरग्रेजुएट साइंस से फिजिक्स के एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है.