बदलते भारत की तस्वीर में शिक्षा एक दीप की तरह है. जितनी लौ जलेंगी, उतनी रोशनी फैलेगी. 2015 में इस बार इस क्षेत्र में कई एेसे मुद्दे रहे जिन्होंने लोगों का ध्यान खींचा. यही नहीं कई ऐसे बड़े फैसले भी हुए जिनके जरिए इस फील्ड में बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
ये रहीं इस साल की एजुकेशन फील्ड की बड़ी खबरें -
किसानों को यूनिवर्सिटी में 20 फीसदी आरक्षण की घोषणा
सीएसके एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, पालमपुर ने बीएससी एग्रीकल्चर के साथ कई कोर्स में किसानों के लिए 20 फीसदी आरक्षण की योजना बनाई है.
मंगल मिशन 2024 के लिए चुने गए भारतीय छात्र
साल 2024 में मंगल मिशन के अगले चरण के लिए चुने गए लोगों में तीन भारतीयों को चुना गया है. इनके नाम हैं - श्रद्धा प्रसाद, तरनजीत सिंह भाटिया और रितिका सिंह. 19 साल की इंजीनियरिंग स्टूडेंट श्रद्धा प्रसाद कोयंबटूर की अमृता यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई कर रही है, वहीं 29 वर्षीय तरनजीत सिंह भाटिया यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट कर रहे हैं.
वीरता पुरस्कार से सम्मानितों को मुफ्त शिक्षा
केरल में एक प्राइवेट स्कूल 'द चॉइस स्कूल' में इस साल के राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार पाने वाले बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दिए जाने की घोषणा की गई है. यह घोषणा चॉइस समूह के प्रमुख जोश थॉमस ने बच्चों के सम्मान में आयोजित समारोह के दौरान की.
आतंकी हमले में मारे गए बच्चों के नाम 107 स्कूल
पाकिस्तान के अधिकारियों ने 107 स्कूलों का नाम बदलकर पिछले साल हुए पेशावर हमले में मारे गए स्कूली बच्चों के नाम पर रखा दिया है. बीते साल 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल में 150 से अधिक लोगों की हत्या कर दी थी. मरने वालों में ज़्यादातर बच्चे थे.
यूपी में रिटायर्ड टीचर्स भी पढ़ाएंगे, मानदेय मिलेगा
उत्तर प्रदेश में स्कूल नहीं जाने वाले और बीच में ही पढ़ाई छोड़ देने वाले बच्चों को अब रिटायर्ड टीचर्स पढ़ाएंगे. सर्व शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना निदेशालय इसके लिए एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. ऐसे टीचर्स छह महीने के लिए रखे जाएंगे और उन्हें हर महीने 4000 रुपये मानदेय दिया जाएगा. बताया गया है कि उन्हीं रिटायर्ड टीचर्स को छह माह के लिए रखा जाएगा, जो उसी क्षेत्र के हों और बच्चों को पढ़ाने की स्थिति में हों..
स्पेशल चाइल्ड एग्जाम में कर सकते हैं 'राइटर' का इस्तेमाल: बॉम्बे HC
शारीरिक रूप से अक्षम स्टूडेंट्स एग्जाम के दौरान 'राइटर' का इस्तेमाल कर सकेंगे. यह अहम फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट ने इसी साल एक केस की सुनवाई के दौरान सुनाया था.
JK: गाय की फोटो पर जारी किया गया प्रवेश पत्र
जम्मू कश्मीर के अधिकारियों ने पॉलीटेक्निक में डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए एक गाय के नाम पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. यह घटना तब प्रकाश में आई जब विपक्षी नेशनल कान्फ्रेंस के प्रवक्ता जुनैद अजीम मट्टू ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर प्रवेश पत्र की कॉपी अपलोड की.
UPSC परीक्षा से नहीं हटेगा 'सीसैट' का पेपर
सिविल सर्विस की परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को इस साल भी सीसैट का पेपर देना होगा. इस साल होने वाली सिविल सर्विस परीक्षा से सबंधित नियमों की घोषणा कर दी गई है. मंत्रालय ने फैसला किया है कि उम्मीदवारों को 'सीसैट यानी जनरल स्टडीज' की परीक्षा देनी होगी. इस परीक्षा में एप्टीट्यूड टेस्ट से सवाल पूछे जाते हैं. यह एक क्वालिफाइंग पेपर है. इसमें उम्मीदवारों को कम से कम 33 फीसदी अंक लाने होते हैं.
केंद्र की सीधी भर्ती में दृष्टिहीन लोगों को उम्र में 10 साल की छूट
केंद्र ने सरकार ने सीधी भर्तियों के तहत दृष्टिहीनता या सेरिब्रल पाल्सी से पीड़ित लोगों के लिए अधिकतम आयु सीमा में ढील को 10 साल, अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के लिए 15 साल और ओबीसी के लिए 13 साल बढ़ाने का फैसला किया.
अमेरिकी यूनिवर्सिटी ने शुरू किया 'सेल्फी कोर्स'
सेल्फी का ट्रेंड आए दिन बढ़ता ही जा रहा है इसे देखते हुए अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने स्मार्टफोन से ली जाने वाले सेल्फी और सेल्फ पोट्रेट पर अपने यहां नया कोर्स ही शुरू कर दिया. यूनिवर्सिटी ने मौजूदा दौर में सेल्फी और सेल्फ पोट्रेट के सांस्कृतिक महत्व और आत्म-अभिव्यक्ति के विश्लेषण के लिए यह कोर्स शुरू किया है.
मां-बेटे ने साथ दी परीक्षा, मां को बेटे से ज्यादा अंक मिले
अमूमन ऐसा होता है कि मां बेटे को परीक्षा की तैयारी कराती है या पढ़ाई के लिए प्रेरित करती है. मगर असम बोर्ड की परीक्षा में इससे हटकर एक मां ने साबित किया है कि पढ़ाई के लिए कोई उम्र सीमा नहीं होती है. असम बोर्ड की 12वीं परीक्षा में मां और बेटे दोनों ने एक साथ हिस्सा लिया. रिजल्ट में मां ने बेटे को पीछे छोड़ते हुए उससे ज्यादा नंबर हासिल किया.
MP के 110 प्राइवेट कॉलेजों की मान्यता रद्द
मध्य प्रदेश के 110 प्राइवेट कॉलेजों की मान्यता को उच्च शिक्षा के मापदंड व निर्धारित शर्तें पूरे नहीं करने की वजह से खत्म कर दिया गया है. इसमें भोपाल के भी 15 कॉलेज और इंदौर, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, खंडवा, खरगोन सहित अनेक शहरों के कॉलेज शामिल हैं.
21 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी
यूजीसी ने देश भर में चल रहीं 21 फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है. सभी संस्थानों को फर्जी यूनिवर्सिटी करार दिया गया है और इन्हें डिग्री देने का अधिकार नहीं है. यहां से पासआउट होने वाले स्टूडेंटस की डिग्री मान्य नहीं होगी और उन्हें किसी भी नौकरी के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. अधिकतर फर्जी यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश और दिल्ली में हैं.
युधिष्ठिर' को FTII का चेयरमैन बनाने पर 'महाभारत'
पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट (FTII) के स्टूडेंट्स बीजेपी के मेंबर गजेंद्र चौहान को चेयरमैन बनाने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.
स्मृति ईरानी ने UP के 2 स्टूडेंट्स की आईआईटी फीस माफ की
मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्री स्मृति ईरानी ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा पास करने वाले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के दो भाइयों की फीस माफ कर दी है. इन दोनों स्टूडेंट्स ने अच्छे अंकों से आईआईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की है, लेकिन उनके पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं है. ट्विटर पर एक महिला ने सरकार से इन स्टूडेंट्स की मदद करने का आग्रह किया था, जिसके जवाब में स्मृति ईरानी ने यह कदम उठाया.
एडमिट कार्ड में छात्र की जगह कुत्ते की फोटो
पश्चिम बंगाल में गुरुवार को कथित तौर पर एक स्टूडेंट के एडमिट कार्ड में स्टूडेंट की फोटो की जगह एक कुत्ते की फोटो होने का मामला सामने आया. स्टूडेंट सौम्यदीप महतो पश्चिम बंगाल में पश्चिमी मिदनापुर जिले के गोलतोर गांव का रहने वाला है. पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर जिले में एडमिट कार्ड पर कुत्ते की तस्वीर मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए स्टूडेंट सौम्यदीप महतो को हिरासत में लिया .
ड्राफ्ट IIM बिल को लेकर सरकार के विरोध में उतरे IIM संस्थान
केंद्र के प्रस्तावित ड्राफ्ट IIM बिल को लेकर अहमदाबाद समेत छह भारतीय प्रबंधन संस्थानों ने प्रस्तावित नए विधेयक का खुलकर विरोध किया है.
नर्सरी दाखिले में इंटरव्यू लेने पर हो सकती है 10 साल की सजा
नर्सरी में एडमिशन के लिए किसी बच्चे या उसके माता पिता के इंटरव्यू लेने पर स्कूल अधिकारियों को 10 साल तक की कैद की सजा का सामना करना होगा, बशर्ते कि दिल्ली सरकार इस पर कदम आगे बढ़ाती है. नर्सरी एडमिशन में निजी स्कूलों की मनमानी को रोकने के लिए मौजूदा नियमों को सख्त करने के लक्ष्य से 'आप' सरकार दिल्ली स्कूल शिक्षा संसोधन विधेयक 2015 पेश करने की योजना बना रही है..
5 छात्रों ने राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार
ग्वालियर के गजराराजा मेडिकल कॉलेज (जीआरएमसी) के 5 छात्रों ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को पत्र लिखकर इच्छा मृत्यु की गुहार लगाई. दरअसल इन छात्रों को संदिग्ध मानते हुए कॉलेज प्रशासन ने इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन ये छात्र ग्वालियर हाईकोर्ट जाकर अपने खिलाफ हुई एफआईआर पर स्टे ले आए थे. आपको बता दें कि पीएमटी फर्जीवाड़े में जीएमआरसी मेडिकल कॉलेज की डॉ. एससी अग्रवाल जांच टीम ने 2010 के 95 छात्रों को फोटो व हस्ताक्षर न मिलने पर संदिग्ध माना था.
कलाम के नाम पर केरल में यूनिवर्सिटी
केरल में तकनीकी शिक्षा के लिए प्रस्तावित यूनिवर्सिटी का नाम दिवंगत राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम पर रखा जाएगा. मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने इसकी घोषणा की.
यूपी: शिक्षा क्षेत्र के प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर
उत्तर प्रदेश की अखिलेश सरकार ने शिक्षा जगत के लिए विभिन्न योजनाओं और प्रस्तावों को कैबिनेट में मंजूरी दी है. साथ ही कई शहरी विकास योजनाओं पर भी सहमति दी है. इसके अलावा सैफर्इ में 260 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले क्रिकेट स्टेडियम के प्रस्ताव को मंजूरी देने के साथ इन अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी
केरल में खुला 18वां IIT
केरल के पलक्कड़ में 18वां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) शुरू हो गया. संस्थान में 117 स्टूडेंट्स ने दाखिला लिया है, जिसमें छह केरल के और अधिकतर उत्तर प्रदेश के हैं.
मरने के बाद याकूब को IGNOU की डिग्री
इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने शनिवार को अायोजित 28वें दीक्षांत समारोह में 1.92 लाख स्टूडेंट्स को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट दिए. इन सम्मानित स्टूडेंट्स की सूची में एक नाम हाल ही में फांसी दिए गए मुंबई ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन का भी है. याकूब ने इग्नू ओपन यूनिवर्सिटी के नागपुर सेंटर से पढ़ाई की थी.
10वीं की परीक्षा की कॉपी गलत चेक करने पर लगा 25,000 का जुर्माना
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने वर्ष 2013 में 10वीं की परीक्षा देने वाली स्टूडेंट की अंग्रेजी विषय की आंसरशीट के गलत मूल्यांकन पर माध्यमिक शिक्षा मंडल को आदेश दिया है कि वह इस उम्मीदवार को 25,000 रुपये का हर्जाना अदा करे. इसके साथ ही, उचित जांच के बाद संबंधित मूल्यांकनकर्ता को ब्लैक लिस्ट में डाल दे.
आयुर्वेद संस्थान की स्थापना को सरकार ने दिखाई हरी झंडी
सरकार ने आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा में एमडी और पीएचडी स्तर की शिक्षा देने के लिए अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) की स्थापना के लिए अपनी मंजूरी दे दी है.
ब्रिटेन में मलाला ने किया टॉप
पाकिस्तान में वर्ष 2012 में तालिबान के हमले में बाल-बाल बची और सबसे कम उम्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाली पाकिस्तान की किशोरी मलाला यूसुफजई ने ब्रिटेन के राष्ट्रीय स्कूल परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं.
1986 से पहले 2 साल का ग्रेजुएशन 3 साल के बराबर: UGC
1986 से पहले दो वर्षीय स्नातक की डिग्री पास करने वाले छात्रों को बड़ी राहत देते हुए यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (UGC) ने कहा है कि उनकी डिग्री उन उम्मीदवारों के बराबर मानी जाएगी जिन्होंने तीन वर्ष ग्रेजुएशन का पाठ्यक्रम पूरा किया है. यूजीसी अधिनियम 1985 के मुताबिक कोई भी छात्र ग्रेजुएशन की डिग्री के योग्य नहीं है जब तक कि उसने तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूरा नहीं किया है. साथ ही ऐसे छात्र पोस्टग्रेजुएशन डिग्री पाठ्यक्रमों में नामांकन नहीं ले सकते.
एजुकेशन लोन के लिए सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट
सरकार ने एजुकेशन लोन चाहने वाले स्टूडेंट्स के लिए वेबसाइट vidyalakshmi.co.in शुरू की है. एसबीआई,आईडीबीआई बैंक और बैंक आफ इंडिया सहित कुल पांच बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोड़ा है.
रेलवे ने पहली बार ऑनलाइन भर्ती परीक्षा शुरू की
रेलवे भर्ती बोर्ड एक महत्वपूर्ण कदम के तहत 26 अगस्त से 4 सितंबर तक सीनियर सेक्शन इंजीनियर्स और जूनियर इंजीनियर्स के 3273 पदों के लिए पहली बार अखिल भारतीय ऑनलाइन (कम्प्यूटर आधारित) भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है.
अंग्रेजी की किताब में भगवान राम और हनुमान पर छपी बातों पर विवाद
देश भर में चलने वाली आईसीएससी बोर्ड की कक्षा पांच में विद्यार्थियो के अंग्रेजी की किताब में हनुमान और भगवान राम को लेकर अंग्रेजी में जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं जिस पर उत्तरप्रदेश में विवाद हो गया.
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी की वापसी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने रविवार को संयुक्त सचिव का पद जीतकर जवाहर लाल विश्वविद्यालय (जेएनयू) में वापसी की. संयुक्त सचिव का पद एबीवीपी के सौरभ शर्मा ने जीता है. अध्यक्ष पद ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के कन्हैया कुमार ने जीता है. वहीं, उपाध्यक्ष और महासचिव के पदों पर एआईएसएफ का दबदबा बरकरार है. ये पद क्रमश: शहला राशिद शोरा और राम नागा ने जीते हैं.
जामिया में तीनों सेनाओं के जवानों को मिलेगा सीधा दाखिला
जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी भारतीय सेना की तीनों विंग के स्टाफ को सीधा दाखिला देगी. इसे लेकर संस्थान का एयरफोर्स और नेवी से करार हो चुका है, जल्द ही आर्मी से भी करार होने की संभावना है. इस करार के तहत तीनों विंग के जवान संस्थान के डिस्टेंस लर्निंग और ओपन एजुकेशन सेंटर में एडमिशन ले सकेंगे.
इमोजी को ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने चुना वर्ड ऑफ द ईयर
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी ने पहली बार वर्ड ऑफ द ईयर किसी शब्द को नहीं चुनकर पिक्टोग्राफ को चुना है. उनका कहना है कि 2015 में हंसते-हंसते आंसू निकलने वाले इमोजी को लोगों ने सबसे ज्यादा प्रयोग किया है. यह साइन स्वभाव और मूड को दर्शाने में सबसे बेहतर है.
हरियाणा: खुले में शौच जाने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को बेहद गंभीरता से लेते हुए हरियाणा सरकार ने खुले में शौच नहीं जाने वालों को नौकरी देने का नियम लागू कर दिया है.
दिल्ली: संस्कृति स्कूल में नौकरशाह कोटा खत्म
दिल्ली हाई कोर्ट ने दो दशक से बने हुए उस नियम को खत्म कर दिया है, जिसमें नौकरशाहों के बच्चे को संस्कृति स्कूल के दाखिले में आरक्षण मिलता था. यहां नौकरशाहों के बच्चों के लिए 60 फीसदी आरक्षण था. कोर्ट ने कहा कि इनके बच्चों को दूसरे बच्चों की अपेक्षा तरजीह देना संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है. कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा कि इस स्कूल को आदेशानुसार चलाया जाए या इसे केंद्रीय विद्यालय में बदल दिया जाए.
दुनिया की 100 टॉप यूनिवर्सिटी में एक भारतीय भी
भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बंगलुरू इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के लिए दुनिया के 100 आला विश्वविद्यालय में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. 'टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) रैंकिंग फॉर इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी' में स्टेनफोर्ड, केलटेक और मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के शीर्ष तीन स्थान के अलावा बाकी जगहों पर अमेरिकी संस्थानों के दबदबे के साथ आईआईएससी को सूची में 99वां स्थान मिला है.