दुनिया का पहला स्मार्टफोन 'आईबीएम सिमॉन' शनिवार को 20 साल का हो गया. इस फोन की कीमत 900 डॉलर थी. यह फोन आईबीएम और अमेरिकी फोन कंपनी बेलसेल्फ ने बनाया था. इसकी बैटरी की क्षमता केवल एक घंटे की थी और इसे पहली बार वर्ष 1994 में बेचा गया था.
करीब 23 सेंटीमीटर लंबे और आधा किलोग्राम वजनी इस फोन का आकार घरों में निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट के आधा जितना था.
'आयरिश टाइम्स' के अनुसार, 'इसे सिमॉन नाम इसलिए दिया गया, क्योंकि यह बहुत साधारण था और यह उस हर काम के लिए उपयुक्त था, जिसकी अपेक्षा स्मार्ट फोन से की जाती है.'
सिमॉन की एलसीडी स्क्रीन हरे रंग की थी और यह टच स्क्रीन तकनीक से चलता था. फोन का सॉफ्टवेयर उपभोक्ताओं को लिखने, चित्र बनाने, अपने कैलेंडर तथा संपर्क को अपडेट करने, फैक्स पाने और भेजने की सुविधा देता था.
लंदन के विज्ञान संग्रहालय से जुड़े चारलोट कोनेली के अनुसार, "इसमें स्मार्ट फोन के लिए आवश्यक सभी चीजें थीं. इसमें नीचे स्लॉट भी था, जिससे मानचित्र, स्प्रेडशीट तथा गेम तक पहुंचा जा सकता था. वास्तव में यह आईफोन का अग्रवर्ती था.'
इस फोन के करीब 50,000 सेट की बिक्री हुई थी. लंदन के विज्ञान संग्रहालय में अक्टूबर में यह फोन प्रदर्शित किया जाएगा. यह संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के इतिहास पर एक स्थाई प्रदर्शनी का हिस्सा होगा.