scorecardresearch
 

वाह ये तो गजब है... गणित में 200 में से 212 नंबर और गुजराती में 211, बच्ची की मार्कशीट वायरल

गुजरात के एक स्कूल में पढ़ने वाली बच्ची की मार्कशीट वायरल हो रही है क्योंकि गणित विषय की परीक्षा में बच्ची को 200 में 212 और गुजराती विषय की परीक्षा में 200 में 211 नंबर मिले हैं. हालांकि गलती सामने के बाद स्कूल की ओर से मार्कशीट में करेक्शन किया गया है.

Advertisement
X
स्कूल ने गणित विषय में 200 में 212 नंबर दे दिए, मार्कशीट वायरल
स्कूल ने गणित विषय में 200 में 212 नंबर दे दिए, मार्कशीट वायरल

गुजरात के दाहोद जिले में एक प्राइमरी स्कूल की छात्रा को जब रिजल्ट कार्ड मिला तो वो हैरान रह गई. चौथी कक्षा की छात्रा को दो विषयों में अधिकतम से ज्यादा नंबर दिए गए थे. स्कूल की इस गलती ने शिक्षा प्रणाली को लेकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. 

Advertisement

चौथी कक्षा की छात्रा वंशीबेन मनीषभाई को स्कूल की ओर से जब मार्कशीट मिली तो दो विषयों के नंबर देखकर वो हैरान रह गई क्योंकि उसने इन विषयों में अधिकतम से भी ज्यादा नंबर हासिल किए थे. वंशीबेन ने गुजराती विषय में 200 में 211 और गणित विषय में 200 में 212 नंबर हासिल किए थे. स्कूल की बच्ची का ये रिजल्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

स्कूल ने बाद में जारी की दूसरी मार्कशीट 

बाद में पता चला कि रिजल्ट तैयार करने के दौरान एक गलती हुई थी. इसके बाद  एक संशोधित रिजल्ट जारी किया गया, जिसमें गुजराती में 200 में से 191 और गणित में 200 में से 190 नंबर दिए गए. हालांकि अन्य विषयों को नहीं बदला गया. नए रिजल्ट में वंशीबेन को 1000 में से 934 नंबर मिले हैं. 

Advertisement

बच्ची ने परिवार को दिखाया तो सामने आई गलती 

स्कूल की गलती उस समय सामने आई जब छात्रा ने परिवार को स्कोरकार्ड दिखाया. जब घरवालों ने उस मार्कशीट को ध्यान से देखा तो गलतियों का पता चला. इस गलती के जवाब में जिला शिक्षा अधिकारियों ने त्रुटि का कारण निर्धारित करने और भविष्य में इसी तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक जांच शुरू की है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement