scorecardresearch
 

देश और दुनिया के इतिहास में 24 जून

24 जून के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिसमें टेनिस का सबसे लंबे चले मैच का खत्‍म होना शामिल है.

Advertisement
X
2010 Longest tennis match
2010 Longest tennis match

24 जून के इतिहास में कई घटनाएं दर्ज हैं, जिसमें टेनिस का सबसे लंबे चले मैच का खत्‍म होना शामिल है.

Advertisement

1564 में आज ही के दिन रानी दुर्गावती मुगलों से जंग के दौरान शहीद हो गई थी.

1812 फ्रांस के तानाशाह नेपोलियन बोनापार्ट ने साढ़े तीन लाख की सेना के साथ रूस पर आक्रमण आरंभ किया.

1904 में आज ही के दिन अमेरिकी गायक, अभिनेता और हास्‍य कलाकार फिल हैरिस का जन्‍म हुआ था. हैरिस ने द जंगल बुक के बल्‍लू और रॉबिन हुड के लिटिल जॉन को आवाज दी थी. 

2006 फिलीपीन्स में मौत की सजा को खत्‍म कर दिया गया.

2010 में विंबलडन का ही नहीं व्यावसायिक टेनिस के इतिहास का सबसे लंबा मैच खत्म हुआ था. मैच कुल 11 घंटे और 5 मिनट तक चला था. अमेरिका के जॉन इसनर और फ्रांस के निकोला मायू के बीच यह ऐतिहासिक मैच हुआ था.

Advertisement
Advertisement