scorecardresearch
 

बिहार में 241 शिक्षक बर्खास्त

बिहार के वैशाली जिले में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 241 शिक्षकों की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बिहार के वैशाली जिले में नियुक्त शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच के बाद फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले 241 शिक्षकों की सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें 200 शिक्षक संविदा के आधार पर जबकि 41 शिक्षक स्थायी रूप से सेवा दे रहे थे.

Advertisement

वैशाली के जिला शिक्षा अधिकारी शशिभूषण राय ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के निर्देशों के आधार पर शिक्षक नियोजन में संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई. पंचायत, प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में नियुक्त 200 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है.

उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर बिहार में जिन 34,540 शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति हुई थी उसमें से भी वैशाली के 41 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है. इनके प्रमाणपत्रों में भी गलतियां पाई गई है.

उल्लेखनीय है कि शिक्षक योग्यता परीक्षा (TET) उत्तीर्ण छात्रों को सरकार द्वारा संविदा के आधार पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है. गौरतलब है कि अब तक राज्य में एक हजार से ज्यादा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी पाए जाने के कारण उनकी सेवा समाप्त की जा चुकी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement