देश के सरकारी स्कूलों में टीचर्स के गायब रहने की कहानी नई नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश के इंदौर में चार टीचर्स ने स्कूल नहीं आने के मामले में रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है.
इन टीचर्स में एक ने अपनी 25 साल की नौकरी में 21 साल स्कूल आईं ही नहीं. टीचर्स के गायब रहने की घटनाओं से खफा एजुकेशन डिपार्टमेंट के अधिकारी ने बताया कि डिपार्टमेंट इन्वेस्टिगेशन में दोषी पाए जाने के बाद जॉइंट डायरेक्टर डॉ. कौशल किशोर पांडे ने इन चारों टीचर्स को टर्मिनेशन नोटिस जारी कर दिया है.
बिना नोटिस दिए स्कूल से गायब रहना गंभीर उल्लंघन की कैटिगरी में आता है. इन टीचर्स में पहला नाम अहिल्या आश्रम स्कूल-1 की टीचर संगीता कश्यप का है, जो साल 1994 से स्कूल नहीं आ रहीं. इस स्कूल की हाई ग्रेड रचना दूबे 2006 से स्कूल नहीं आ रहीं. खजराना के स्कूल की टीचर विजयलक्ष्मी राय 2000 से स्कूल में नहीं देखी गई हैं.
इनपुट भाषा से