scorecardresearch
 

दिल्ली का ये लड़का बिन पैसे घूमा पूरा देश, 18 सौ ट्रकों से मांगी लिफ्ट

घूमने जाना हो तो सबसे जरूरी है जेब में पैसे हो. लेकिन क्या आप बिन पैसों के पूरा भारत घूमने कि सोच सकते हैं, नहीं ना? चलिए हम आपको मिलवाते हैं दिल्ली के अंश मिश्रा से जो बिना पैसों के 29 राज्य घूम चुकें हैं...

Advertisement
X
ANSH MISHRA
ANSH MISHRA

Advertisement

पैसा ही सब कुछ नहीं होता. इस बात को सिद्ध करने के लिए इलाहबाद तकनीकी महाविद्यालय से एमसीए और एमबीए की  शिक्षा प्राप्त 28 वर्षीय साल के अंश मिश्रा ने बिना पैसे देश के 29 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों का भ्रमण 250 दिनों में कर अपने अंतिम पड़ाव जगदलपुर पहुंचा. जहां उन्होंने स्थानीय बस्तर बाजार परिसर में पत्रकारों से अनुभव साझा किया.

अंश मिश्रा ने कहा कि उन्होंने 3 फरवरी, 2017 को बिना पैसे के यात्रा शुरू की और राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों से लिफ्ट लेते हुए और चालकों और लोगों के सहयोग से बिना पैसे के सफर और भोजन किया.

मधु वल्ली बनी 'मिस इंडिया वर्ल्डवाइड, कर रही है कानून की पढ़ाई

कई लोगों ने इस दौरान पैसों से सहयोग करना चाहा, पर उसने स्वीकार नहीं किया. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले ट्रक चालकों की डॉक्यूमेंट्री तैयार की.

Advertisement

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान 18 सौ ट्रक चालकों ने उन्हें लिफ्ट दी. साथ ही उनके साथ खाना बनाकर ट्रक के नीचे सोकर रात बिताई. अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि किसी ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया.

मोदी की नोटबंदी के समर्थक रहे हैं अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता रिचर्ड

सूरत में हुई काफी परेशानी

यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा कि गुजरात के सूरत में काफी परेशानी हुई. 9 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, उसके बाद लिफ्ट मिली. 26 घंटे तक भोजन भी नहीं मिला. तबीयत भी खराब हो गई. सूरत में उन्हें कहीं भी मेहमाननवाजी नजर नहीं आई. इसी तरह केरल में भी अजनबी को लोग स्वीकार नहीं करते हैं. किसी परिचित के यहां रुके मेहमान के विषय में भी जानकारी हासिल करते हैं. यह उनकी सुरक्षा के लिए हालांकि अच्छी बात है.

अंश ने कहा कि यात्रा के दौरान उन्हें चार बार चिकन पॉक्स भी हुआ. पारिवारिक भावुकता को त्यागते हुए वह अपने परिजन और मित्रों के चार विवाहों में शामिल नहीं हो पाए.

 मिलिए 20 साल की श्रद्धा शशिधर से, मिस यूनिवर्स 2017 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

उन्होंने कहा कि बस्तर बहुत ही सुंदर जगह है. यहां कई लुभावने पर्यटन स्थल हैं, लेकिन बस्तर के साथ जुड़ी माओवाद की समस्या के चलते देश के लोग बस्तर आना नहीं चाहते. अंश ने कहा, मुझे भी परिवार वालों ने बस्तर नहीं जाने की सलाह दी थी, मगर बस्तर आकर किसी तरह की परेशानी या डर का अनुभव नहीं हो रहा है। जो सुना था, उस पर यकीन भी नहीं हो रहा है। बस्तर में पर्यटन उद्योग की अपार संभावनाएं हैं.

Advertisement

अंश ने कहा कि उनकी देश-यात्रा के अनुभव को वह न तो बेच सकते हैं और न ही कोई खरीद सकता है. वह अब जगदलपुर से इलाहाबाद भी बगैर पैसे के ही यात्रा पर निकलेंगे.

Advertisement
Advertisement