उत्तर प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों में 29,334 पदों पर शिक्षक भर्ती का रास्ता साफ हो गया है. स्कूलों में गणित और विज्ञान के शिक्षकों की भर्ती होनी है.
इन पदों पर सीधी भर्ती प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती दी गई था. जिसके बाद कोर्ट ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का आदेश दे दिया था. आपको बता दें कि हाईस्कूलों में सहायक शिक्षकों की भर्ती के लिए 2013 में विज्ञापन जारी किया गया था. इस विज्ञापन के खिलाफ दो याचिकाएं अदालत में दायर की गई थी, जिसमें कहा गया था कि इन पदों को प्रोन्नति से भरा जाए.
वहीं, सरकार इस बारे में कह रही थी कि प्रोन्नति से पद भरे जाने के बाद भी पद खाली हैं क्योंकि योग्य उम्मीदवार नहीं मिल रहा है.