उत्तर प्रदेश में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 19 फरवरी, 2015 से होने जा रही है. परीक्षा के लिए एक ओर जहां स्टूडेंट्स कमर कसकर तैयार हैं, वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने भी तैयारी पूरी कर ली है.
इस बार 10500 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 34,98,430 स्टूडेंट्स हिस्सा लेंगे. इन सभी स्टूडेंट्स में इस बार 300 जेल के कैदी भी शामिल है.
हिंदी से शुरू हो रहे बोर्ड एग्जाम में पेपर की समय सीमा 3 घंटे 15 तय की गई है, जिसमें 15 मिनट का समय अलग से पेपर को पढ़ने के लिए दिया जाएगा.
परीक्षा की तैयारी को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र वर्मा का कहना है कि पूरी तैयारी कर ली गई है. राज्य के सभी सेंटर में पेपर पहुंचा दिए गए हैं. महेंद्र वर्मा ने कहा, 'मैं स्टूडेंट्स को यही संदेश देना चाहूंगा कि वे सभी फेयर एग्जाम दें.'