अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने सात नए ग्रह खोज निकाले हैं. वैज्ञानिकों ने ये भी कहा है कि इन सात नए ग्रहों में से तीन पर जीवन की संभावना काफी ज्यादा है.
नासा ने किया पृथ्वी जैसे 7 नए ग्रह ढूंढने का दावा, 3 पर जीवन की संभावना
ये सभी ग्रह, सूर्य जैसे एक तारे TRAPPIST-1 के चारों ओर घूम रहे हैं. इन सभी की खोज स्पिट्जर स्पेस टेलीस्कोप ने की है. इसमें पाया गया है कि ये ग्रह आकार में पृथ्वी जितने बड़े हैं और आवासीय जोन के दायरे में आते हैं.
अब नासा ने इन्हीं ग्रहों में से एक TRAPPIST-1 D का 360 डिग्री व्यू पेश किया है.
सूर्य जैसा तारा है TRAPPIST-1, इसके चारों ओर घूम रहे हैं 7 नए ग्रह
आप भी देखिए
गौरतलब है कि वैज्ञानिकों ने कहा है कि ये ग्रह ऐसे टेंपरेचर जोन में हैं, जहां धरातल का तापमान जीरो से 100 डिग्री सेल्सियस हो सकता है. इनमें से तीन ऐसे हैं, जिन पर समुद्र होने की परिस्थिति है, यानी इन पर जीवन होने की ज्यादा उम्मीद है.