scorecardresearch
 

भारत में दुनिया के 37% अशिक्षित वयस्क

भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अशिक्षित है. देश में 28.7 करोड़ अशिक्षित वयस्क हैं जो दुनिया के कुल अशिक्षितों के 37 प्रतिशत हैं. यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई है.

Advertisement
X

भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा अशिक्षित है. देश में 28.7 करोड़ अशिक्षित वयस्क हैं जो दुनिया के कुल अशिक्षितों के 37 प्रतिशत हैं. यह जानकारी बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई है.

Advertisement

यूनेस्को द्वारा तैयार की गई 'ईएफए ग्लोबल मॉनीटरिंग रिपोर्ट 2013-14 (टीचिंग एंड लर्निग) एचीविंग क्वालिटी फॉर ऑल' में कहा गया है कि 10 देशों (भारत सहित) में दुनिया की 55.7 करोड़ या 72 प्रतिशत वयस्क अशिक्षित आबादी रहती है.

रिपोर्ट में कहा गया है, 'भारत की साक्षात्कार दर 1991 में 48 प्रतिशत थी जो 2006 में 63 प्रतिशत हो गई. (इसके बाद के वर्ष का आंकड़ा उपलब्ध नहीं है) लेकिन आबादी में वृद्धि के कारण सुधार नहीं हुआ, इसलिए अशिक्षित वयस्कों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ.'

शिक्षा की गुणवत्ता के महत्व पर जोर देते हुए यूनेस्को नई दिल्ली के निदेशक शिगेरु अओयागी ने कहा कि भारत शिक्षा की गुणवत्ता की चुनौतियों का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा, 'शिक्षा का अधिकार कानून के कारण यद्यपि 99 प्रतिशत बच्चे स्कूलों तक पहुंच रहे हैं, लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता एक बड़ी चुनौती बनी हुई है जिसका समाधान जरूरी है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'शिक्षा और सीखने की गुणवत्ता का सबसे अहम कारक शिक्षक होते हैं. शिक्षक सबसे महत्वपूर्ण तत्व हैं जो शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार ला सकते हैं.'

 

Advertisement
Advertisement