दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र से बी.कॉम के 4 छात्र गिरफ्तार किए गए है. ये स्टूडेंट्स दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के बी.कॉम के पेपर लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए हैं.
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चारों स्टूडेंट्स के मोबाइल से पेपर बरामद किए गए हैं. पुलिस को शक है कि इस पूरे मामले में डीयू के कर्मचारी भी शामिल हैं, जिन्होंने कोचिंग सेंटर्स के टीचर्स से मिलकर एसओएल के पांच पेपर लीक कराए.
दरअसल पुलिस को शहीद उधम सिंह स्कूल सेंटर से सूचना मिली, जहां ये चारों स्टूडेंट्स एग्जाम से पहले सेंटर के बाहर अपनी चैंकिग करा रहे थे, तभी
निरीक्ष्ाक ने इनमें से एक स्टूडेंट के पास मोबाइल फोन देखा और उसे पकड़
लिया. पुलिस ने इन चारों स्टूडेंट्स के मोबाइल से पेपर की कापियां बरामद कीं. गिरफ्तार किए गए इन स्टूडेंट्स में सुमित ठाकुर, मोहित सिंह, दलीप सागर और सुमित करावल शामिल हैं.
पूछताछ के दौरान स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें पेपर कोचिंग सेंटर के एक टीचर से मिला है. डीसीपी नॉर्थ मधुर वर्मा ने कहा कि फिलहाल इस मामले में कोई और शिकायत दर्ज नहीं की गई है. पुलिस इन चारों स्टूडेंट्स के साथ प्रिंटिग प्रैस के कर्मियों से भी पूछताछ कर रही है.