scorecardresearch
 

30 साल से कम उम्र के ये 4 भारतीय फोर्ब्स की इस लिस्ट में हैं शामिल...

फोर्ब्स ने 30 साल से कम उम्र के 30 Asian Venture Capitalists लोगों की एक लिस्ट जारी की है. इसमें 4 भारतीयों को भी स्थान मिला है.

Advertisement
X
फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय
फोर्ब्स लिस्ट में शामिल हैं ये भारतीय

Advertisement

अगर आप की भी उम्र 30 साल से कम है और आपको लगता है आप कुछ नहीं कर सकते, तो जानिए इन युवा शक्तियों के बारे में. फोर्ब्स ने 30 साल से कम उम्र के 30 Asian Venture Capitalists लोगों की एक लिस्ट जारी की है जिसमें 4 भारतीय भी शामिल हैं.

मंजू भाटिया
इस लिस्ट में 29 साल की मंजू भाटिया का चौथा स्थान है. मंजू Vasuli Recovery की ज्वॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. यह एक लोन रिकवरी कंपनी है जो केवल महिला एजेंट्स के लिए ही है. मंजू ने वर्ष 2003 में तीन एजेंट्स के साथ इसकी शुरुआत की थी.

अंशुलिका दुबे
अंशुलिका दुबे Wishberry.in की कोफाउंडर और सीओओ हैं. लिस्ट में इनका 8वां स्थान है. यह भारत की पहला क्राउड फंडिंग प्लेटफॉर्म है जिसके तहत क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स के लिए फंड दिया जाता है. अंशुलिका ने 2007 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस कॉलेज से इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है.

Advertisement

रितेश मलिक
26 साल के रितेश मलिक Guerilla Ventures के संस्थापक और सीइओ हैं. लिस्ट में यह 17वें स्थान पर हैं. इनकी कंपनी ने 15 से ज्यादा कंपनियों में निवेश किया है जिनमें ज्यादातर हार्डवेयर कंपनियां हैं. रितेश मेडिकल और इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करवाने वाली कंपनी, हर्विन एकैडमी के सहसंथापक भी हैं.
इसके अलावा थिंक पॉट नाम से उनका एडवरटाइजिंग प्रोडक्शन हाउस भी है. बता दें कि रितेश तमिलनाडु की डॉ. एम.जी.आर मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल ग्रेजुएट हैं. और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के अलावा हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से भी पढ़ाई कर चुके हैं.

अंजनेय मिड्ढा
अंजनेय मिड्ढा 23 साल के हैं. वह इस समय KPCB Edge के फाउंडर पार्टनर हैं जिन्होंने 4 मिलियन डॉलर की नई सीड फंड लॉन्च की है. इन्होंने अंडर ग्रेजुएशन और ग्रेजुएशन की डिग्री स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी से ली है. और फिलहाल अपने इस काम के लिए वह छुट्टी पर चल रहे हैं.

जानिए कौन हैं टॉप 10 में-

1. 25 साल के मोहम्मद अब्बास, ये Onelyst के कोफाउंडर हैं.

2. 28 साल के Christine Aum, SparkLabs Global Ventures के सीनियर एसोसिएट हैं.

3. Allison Baum, जिनकी उम्र 28 साल है और ये Fresco Capital के मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं.

4. भारत की मंजू भाटिया जिनकी उम्र 29 साल है और वो Vasuli Recovery की ज्वॉइंट मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं.

Advertisement

5. Stefan Bruun ये 27 साल के हैं. ये नोवा फाउंडर्स कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.

6. साउथ कोरिया के Tim Chae की उम्र 24 साल हैं. ये 500 स्टार्टएप्स के पार्टनर हैं.

7. फिलीपिंस के Rachel De Villa, क्रॉपिटल के संस्थापक हैं. इनकी उम्र 23 साल है.

8. भारत की अंशुलिका दुबे Wishberry.in की कोफाउंडर हैं. इनकी उम्र 29 साल है.

9. ऑस्ट्रेलिया के Chris Gilbert की उम्र 29 साल है और ये Equitise के कोफाउंडर हैं.

10.Mrkus Gnirck इस लिस्ट में 10 वें स्थान पर हैं. जो Startupbootcamp FinTech के कोफाउंडर हैं.

Advertisement
Advertisement