scorecardresearch
 

DU के नॉर्थ कैंपस में लिया है एडमिशन तो ट्राई कर सकते हैं ये 4 नए अड्डे...

नॉर्थ कैंपस में यूं तो खाने-पीने के बहुत से अड्डे हैं. लेकिन आप कुछ अलग और नया तलाश रहे हैं तो यहां बताई गईं लोकेशंस अाजमाएं. हमें पता है इसके बाद आप हमें थैंक्स जरूर कहेंगे...

Advertisement
X
Food Joints
Food Joints

Advertisement

ऐसा हो सकता है कि आप भी दिल्ली विश्वविद्यालय में नई इंट्री हों और आपके सीनियर्स और बैचमेट्स औपको कुछ पुराने व अच्छे फूड ज्वाइंट्स के बारे में बताएंगे जो किंग्सवे कैंप और हडसन लेन इलाके में मौजूद हैं. इन सारे फूड ज्वाइंट्स पर तो लोगों का बराबर आना जाना लगा रहता है और आप भी देर-सबेर यहां हो ही आएंगे. ऐसे में हम खास आपके लिए सुझा रहे हैं कुछ ऐसे फूड ज्वाइंट्स के नाम जहां आप जाकर खुद तो स्पेशल फील करेंगे ही और अपने दोस्तों को इनवाइट कर सबसे स्पेशल हो जाएंगे.

1. फोन बूथ कैफे...
यहां का भीतरी लुक आपको उन्नीसवीं सदी के लंदन में ले जाएगा. यहां की हल्की-हल्की रोशनी और अंग्रेजी में बज रहे गाने इसे विंटेज बनाते हैं. यहां का रिक्शॉ स्पून स्टैंड और पुराने अंग्रेजी लाल बूथ इसे अलग बनाते हैं. यहां आप सेल्फी तो खींच ही सकते हैं और वेटर से रिक्वेस्ट भी कर सकते हैं कि वो आपकी एक अच्छी सी तस्वीर उतार दे. उसे आप अपनी फेसबुक प्रोफाइल के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

2. मनोहर केक्स...
यह फूड ज्वाइंट वैसे तो बेकरी है मगर चाइनीज फूड भी सर्व करता है. यहां की मिनिमम प्राइसिंग आपकी जेबों पर खास असर भी नहीं डालेगी.
यहां आप महज 45 रुपये में "चाइनिज चाट" का मजा ले सकते हैं जिसमें आपको मिलेंगे चाउमीन, फ्राइड राइस , चिली पोटैटो, चिली मंचूरियन और चिली पनीर का मिक्स पा सकते हैं. चाट पसंद करने वाले इसे जरूर ट्राई करें. 30 से 60 रुपये की प्राइस रेंज में आप पेस्ट्री और मिठाई के भी मजे ले सकते हैं. इसके अलावा यहां ऑनलाइन ऑर्डर और फ्री होम डिलिवरी की भी सुविधा है.

3. बर्गर प्वाइंट...
अब बर्गर किसे नहीं पसंद और इस जगह तक पहुंचने के लिए आपको मिनिमम मशक्कत करनी होगी. यह फूड ज्वाइंट जीटीबी मेट्रो के ठीक सामने है. यहां आप कोक और हॉट चोको केक का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

4. बॉक्स ऑफिस कैफे...
यदि आप बॉलीवुडिया फिल्मों और खास तौर पर सिनेमा हॉल के शौकीन हैं तो यह रेस्तरां जन्नत सरीखा है. यहां के मेन्यू में भी आपको हिंदी फिल्मों के नाम मिलेंगे. यहां का माहौल और दीवारें फूलटू फिल्मी हैं. मशहूर फिल्मी सितारे और उनकी हिट फिल्मों के मशहूर डायलॉग वहां की दीवारों पर फ्रेम करके टांगे गए हैं.
दिन भर की क्लासेस और इनसे हुई थकान से छुटकारा पाने के लिए ये सारे फूड ज्वाइंट्स मुफीद जगह हैं. साथ ही ये अपेक्षाकृत सस्ते भी हैं. आप यहां जाकर इनके मजे लें और इनका पता बताने के लिए बाद में हमें धन्यवाद भी दे सकते हैं...

Advertisement
Advertisement