scorecardresearch
 

चार राज्यों के बोर्ड ने जेईई अधिकारियों को अब तक नहीं दी छात्रों की सूचनाएं

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में सीट चाहने वाले कई स्टूडेंट्स का भविष्य अनिश्चय की स्थिति में है.

Advertisement
X
CBSE logo
CBSE logo

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) में सीट चाहने वाले कई स्टूडेंट्स का भविष्य अनिश्चय की स्थिति में है. दरअसल 4 राज्यों के बोर्ड ने जेईई मेन एग्जाम 2015 की रैंकिंग सूची तैयार करने के लिए सीबीएसई को स्टूडेंट्स के मार्क्स की लिस्ट नहीं दी है.

Advertisement

सीबीएसई अधिकारियों के मुताबिक, जिन बोर्ड्स ने रैंकिंग सूची तैयार करने के लिए अब तक छात्रों के अंक नहीं मुहैया कराए हैं उनमें ओड़िशा, राजस्थान और मणिपुर शामिल हैं.

अधिकारियों ने बताया कि सीबीएसई के अनुरोध के मुताबिक संयुक्त सीट आवंटन प्राधिकरण (जोसा) ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का समय बढ़ाया था. बहरहाल, इन राज्यों के छात्रों का भविष्य अब भी अनिश्चय की स्थिति में है.

सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा, ‘प्रभावित छात्रों के हितों को ध्यान मे रखते हुए तारीखें और आगे बढ़ाने के लिए हम अब भी जोसा से संपर्क में हैं. इसके अलावा, हमने सभी राज्यों के बोर्ड्स को पत्र जारी किए हैं ताकि वे जल्द से जल्द छात्रों की सूचना हमें मुहैया कराएं.’
-इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement