scorecardresearch
 

CIE टॉपर्स रैकिंग: 41 भारतीय छात्रों ने किया देश का नाम रोशन

कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्‍जामिशनेशन में इस साल 41 भारतीय छात्रों ने देश का नाम रोशन किया है. सबसे अधिक बच्‍चे मुंबई से हैं.

Advertisement
X
कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्‍जामिशनेशन
कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्‍जामिशनेशन

Advertisement

भारतीय छात्रों ने एक बार फिर अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अच्‍छा प्रदर्शन किया है. कैंब्रिज इंटरनेशनल एग्‍जामिशनेशन (CIE) 2016 में 41 टॉपर्स भारतीय शहरी स्‍कूलों से हैं.

CIE में दक्षिण एशिया की क्षेत्रीय निदेशक रुचिरा घोष ने बताया, 'CIE के रिजल्‍ट से यह साबित होता है कि अध्‍यापक कितनी मेहनत से छात्रों को पढ़ा रहे हैं. साथ ही छात्रों की मेहनत और उनके परिवार का सहयोग भी इसमें झलकता है.'

नवंबर 2015 में भारत के 22 छात्र CIE में अलग-अलग विषयों में टॉपर रहे थे. इनमें से 9 टॉपर्स मुंबई से थे. लेकिन इस बार टॉपर्स की संख्‍या लगभग दोगुनी हो गई है. मार्च-जून 2016 CIE में जो 41 बच्‍चे टॉप पर रहे, उनमें से करीबन आधे मुंबई से हैं.

रिपोर्ट कार्ड

  • 2015 में भारत की ओर से 22 वर्ल्‍ड टॉपर्स में से 9 मुंबई के स्‍कूलों से थे.
  • 2016 में 41 टॉपर्स में से 20 मुंबई के हैं.
  • मुंबई के पोद्दार इंटरनेशनल स्‍कूल से तीन टॉपर्स हैं.

उम्र 6 साल और कमाई हर वीडियो से एक लाख रुपये...

  • तीन टॉपर्स मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्‍कूल से हैं.
  • दो बच्‍चे उत्‍पल सांघवी ग्‍लोबल स्‍कूल से हैं.
  • दो टॉपर्स बच्‍चे इन स्‍कूलों से भी हैं-आदित्‍य बिरला वर्ल्‍ड अकेडमी, जमनाबाई नर्सी स्‍कूल, बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्‍कूल, द्वारकाबाई गंगाधर खेतना इंटरनेशनल स्‍कूल.

Advertisement
Advertisement