scorecardresearch
 

इस शख्स ने 1 मिनट में 95 पुशअप लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

43 साल की उम्र में 1 मिनट में लगाए 95 पुशअप... 

Advertisement
X
धर्म सिंह
धर्म सिंह

Advertisement

43 साल के धर्म सिंह ने 1 मिनट में 95 पुशअप लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले सिंगापुर के टोआ पेह में रेन चुआ क्यून ने 1 मिनट में 84 पुशअप लगाने का रिकॉर्ड बनाया था.

लोकसभा कर्मचारी डॉ. धर्म सिंह ने कहा- 'मैं बेहद खुश हूं. 1 मिनट में 95 पुशअप लगाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं कि मैंने विश्व रिकॉर्ड बना लिया है'. उन्होंने कहा मेरे साथी और परिवार के बिना ये संभव नहीं था. अब अगला कदम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम पंजीकृत करना है.

ये हैं फेमिना मिस इंडिया 2018 की फर्स्ट रनर अप मीनाक्षी, जीता हरियाणा का दिल

करते हैं अभ्यास

धर्म सिंह ने बताया लगातार पुशअप करना आसान नहीं था. इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ती है. आपको रेगुलर योग और अभ्यास करना पड़ता है. शरीर को तंदुरुस्त रखना पड़ता है. बता दें, धर्म साल 2016 से पुशअप का अभ्यास कर रहे हैं.

Advertisement

आपको बता दें, साल 2015 में 1 मिनट में 51 पुशअप के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को हासिल करने वाले रोहताश चौधरी ने कहा- 'एक साथ इतने पुशअप लगाना कोई चमत्कार नहीं है बल्कि ये एक अनुशासित दिनचर्या का नतीजा है'.

5485 किमी साइकिल चलाकर ये शख्स फीफा वर्ल्ड कप देखने पहुंचा रूस

वहीं धर्म कहते हैं 1 मिनट में 95 पुशअप लगाने के पीछे एक कड़ा परिश्रम छिपा है. उन्होंने कहा- 'मैं आगे और ऐसे रिकॉर्ड बनाना चाहता हूं'. वहीं धर्म ने युवाओं के लिए कहा कि हमारे देश में बहुत प्रतिभा है. हमें केवल पहचान और सही प्लेटफॉर्म की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement