scorecardresearch
 

गुजरात बोर्ड: सामने आए 4316 नकल के केस

गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसएचएसईबी) की 10वीं और 12वीं के एग्जाम में नकल के 4316 मामले सामने आए हैं. यही नहीं इन मामलों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है.

Advertisement
X
Students
Students

गुजरात सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (जीएसएचएसईबी) की 10वीं और 12वीं के एग्जाम में नकल के 4316 मामले सामने आए हैं. यही नहीं इन मामलों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है.

जीएसएचएसईबी के अधिकारी के मुताबिक सबसे पहले एग्जामिनेशन सेंटर्स से 1276 मामले पकड़े गए थे. इसके बाद क्लासेज में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए 3040 स्टूडेंट्स नकले करते हुए पकड़े गए हैं.

बोर्ड ऑफिसर ने कहा है कि अभी तक 5 जिलों के स्कूलों में सीसीटीवी फुटेज और टेबलेट स्केनिंग चल रही है इसलिए अभी यहां के आकंड़े नहीं मिले हैं. बोर्ड ने इन जिलों के एजुकेशन ऑफिसरों से साफ कर दिया है कि वे अपने जिलों में इन मामलों की जांच करें. उन्होंने यह भी कहा है कि अगर बोर्ड को लगा कि बताए गए मामले कम हुए तो बोर्ड खुद फुटेज चेक करेगा.

Advertisement
Advertisement