देश भर में सबसे ज्यादा ग्रेजुएट मोहाली शहर में है. इस शहर में बसने वाले लोगों में से 44 फीसदी लोग ग्रेजुएट हैं.
मोहाली के बाद पंचकुला में रहनेवाले कुल 39 फीसदी लोग ग्रेजुएट हैं. इसके बाद 10 सबसे ज्यादा ग्रेजुएट लोगों के शहरों में कोलकाता का सॉल्ट लेक सिटी, गुड़गांव और चेन्नई का अलांदुर है.
यह डेटा 2011 के जनगणना सर्वे के मुताबिक है. 2011 की जनगणना के मुताबिक भारत की कुल जनसंख्या का 4.5 फीसदी लोग ही ग्रेजुएट हैं. डेटा के मुताबिक कुल 39.4 फीसदी मजूर अनपढ़ हैं. 37.6 फीसदी साक्षर तो हैं लेकिन मैट्रिक या सेकेंडरी कक्षा पास नहीं हैं. 14.5 फीसदी को मैट्रिक या सेकेंडरी तक की शिक्षा प्राप्त है लेकिन वे ग्रेजुएट नहीं हैं.