scorecardresearch
 

अमेरिका में परचम लहराती 5 भारतीय महिलाएं

भारतीय-अमेरिकी मूल की इन पांच महिलाओं ने देश-दुनिया में अपनी मेहनत का परचम लहराया है, जानिए उनके बारे में:

Advertisement
X
5 Indian origin women make proud country
5 Indian origin women make proud country

भारतीय-अमेरिकी मूल की इन पांच महिलाओं ने देश-दुनिया में अपनी मेहनत का परचम लहराया है, जानिए उनके बारे में:

Advertisement

1. मल्लिका दत्त:
महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा को ख़त्म करने के लिए मल्लिका ने बेल बजाओ अभियान की शुरुआत की. इस मानवाधिकार संगठन के ज़रिए सामाजिक क्षेत्र में काम के लिए उन्हें लिपमैन फैमिली पुरस्कार से सम्मानित किया गया. भारत में भी उनके इस अभियान ने बेहतर काम की शुरुआत की



2. अनुराधा भगवती:
अर्थशास्त्री जगदीश भगवती की बेटी अनुराधा भगवती ने अमेरिका नौसेना में 2007 में वूमन एक्शन नेटवर्क (SWAN) की शुरुआत की. इसके ज़रिए उन्होंने सेना में महिलाओं के साथ होने वाली यौन हिंसा के लिए आवाज़ उठाने में मदद की. 20 जून को उन्होंने न्यूयॉर्क में विदेश में काम करने वाली पर्सन ऑफ द ईयर से नवाज़ा गया

 

3. शैफाली राज़दान दुग्गल:
2012 में अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान शैफाली ने बराक ओबामा के चुनावी फंडिंग में मदद की. दो साल की उम्र में हरिद्वार से अमेरिका जाने वाली कश्मीरी शैफाली फिलहाल अमेरिका विध्वंस स्मारक परिषद में कार्यरत हैं. जो साठ लाख यहूदियों और हिटलर के नाजी शासन के दौरान हुए अत्याचारों की याद दिलाती है

Advertisement

4. निशा देसाई बिस्वाल:
मोदी-ओबामा की नई दोस्ती के पीछे अमेरिका की असिस्टेंट सेक्रेटरी ऑफ स्टेट निशा बिस्वाल ही हैं. वॉशिंगटन की वर्ज़िनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट निशा दक्षिण एशिया से आने वाली उन चंद महत्वपूर्ण लोगों में से जो किसी राज्य के ‌एशिया ब्यूरो की प्रमुख हैं

5. मोनिका गिल:
चिकित्सा और सामाजिक कार्य में शिक्षित मोनिका अमेरिका के बोस्टन में पढ़ी-लिखीं हैं. लेकिन 20 जून 2014 में आबु धाबी में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट को जीतकर उन्होंने न सिर्फ 8 हज़ार डॉलर का इनाम जीता और बॉलीवुड में काम करने का मौका मिला

स्टोरी: इंडिया टुडे

Advertisement
Advertisement