अगर आप कॉलेज जाने की तैयारी में हैं या 20वें साल में प्रवेश कर चुके हैं तो यह समय आपके लिए बेहद खास है. हर कोई करियर शुरू होने से पहले यह सपना जरूर देखता है कि वह ऐसा काम करेगा, जिससे उसे बॉस की जरूरत न पड़े यानी वह खुद बॉस बने.
अगर आपने भी ऐसा सपना देखा है तो समय आ गया है कि आप अपने इस आइडिया पर काम करना शुरू कर दें. यहां हम आपको ऐसे 5 कारण बता रहें जिससे यह साबित होता है कि 20-25 साल तक का समय आपके लिए क्यों खास है...
1. आप जिन एंटरप्रेन्योर को अपना आदर्श मानते हैं, जिनके काम को फॉलो करने की कोशिश करते होंगे, उनमें से ज्यादातर लोगों ने अपना काम 20वें साल में शुरू कर दिया था. इस बात को कई सफल लोग साबित करते हैं, जैसे बिल गेट्स जब 20 साल के थे जब उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट बनाया था. वहीं मार्क जकरबर्ग भी 20वें साल में ही थे जब वे फेसबुक बनाने में जुट गए थे. अगर ये कुछ नया कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं?
2. इस उम्र में आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं होता है. आपके ऊपर न तो जिम्मेदारियों का बोझ रहता है और न ही अमीर होने की जल्दबाजी. यही मौका होता है जब आप अपने आइडिया पर सही से फोकस कर पाते हैं.
3. 20वें साल में आप समस्याओं को अलग तरह से देखते हैं. आपमें जीतने का जुनून ज्यादा और हारने का डर कम रहता है. आप हमेशा समस्याओं का हल खोजना चाहते हैं. इस उम्र में मुश्किल से मुश्किल लगने वाले कामों को चैलेंज के तौर पर लेना अच्छा लगता है.
4. यही मौका होता है बार-बार कोशिश करने का. 20-25 साल के बीच का व्यक्ति असफलताओं के बारे में बहुत ही कम सोचता है. उसे हमेशा लगता है कि दुनिया जल्द ही उसकी मुट्ठी में होगी. जरूरी नहीं है कि आपने कोई नया वेंचर शुरू किया और उसमें सफलता मिल ही जाए. अगर उसमें असफल भी होते हैं तो वो आपको इतना कुछ सिखा देगा कि आगे आपको सफलता जरूर मिलेगी.
5. अनुभव बहुत कुछ होता है लेकिन सब कुछ नहीं. जरूरी नहीं है कि जीरो अनुभव वाले किसी इंडस्ट्री के बारे में और उसके कामों के बारे में सोच नहीं सकते हैं. अनुभव नहीं होने का ये फायदा होगा कि आप सीखने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश करेंगे और गलतियों के बारे में जानेंगे. आपको बता दें कि लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन गूगल को बनाते समय सिर्फ 25 साल के थे.