नेपाल में आए भूकंप के बाद अफवाहों का बाजार भी बहुत गर्म हो गया. ऐसे में बिना-सिर पैर की कई अफवाहों ने सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड बनाते हुए लोगों को डराने का काम बखूबी किया. अगर आप इन अफवाहों से अछूते रह गए हैं तो आप भी जान लें ये हैं टॉप 5 अफवाहें जिन्होंने लोगों को परेशान कर दिया.
चांद उल्टा
पटना में भूकंप के बाद मैसेज के जरिए लोगों को इस बात की खबर मिली की रात में चांद उल्टा निकलेगा. लोगों को क्या है डरे और सहमे लोगों ने रात में चांद निकलने का इंतजार भी किया. लेकिन चांद का भूकंप पर कोई असर नहीं दिखा, लिहाजा यह खबर चांद निकलने के साथ अफवाह साबित हुई.
कांप उठे कई शहर
संडे के दिन सोशल मीडिया पर चेन्नई, मुंबई में जमीन में जबरदस्त कंपन होने की बात हवा की तरह फैल गई. इस खबर का खंडन खुद सोशल मीडिया पर चेन्नई, मुंबई में बसे लोगों ने किया और यह संदेश भी दिया कि ऐसी कोई अफवाह नहीं फैलाई जाए.
नासा का संदेश
भूकंप के आने की पूर्व आशंका बताने वाला कोई भी यंत्र-तंत्र दुनिया में कहीं मौजूद नहीं है. इसके बावजूद लोगों के पास मोबाइल पर मैसेज आने शुरू हुए कि नासा ने एर्ल्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक 8 बजे रात में भूकंप के कई झटके आएंगे. इतना ही नहीं इस मैसेज में भूकंप के पैमाने को भी बताया गया जो 8 रिएक्टर स्केल पर आना था. लोगों ने इसे नासा के संदेश के चलते सच माना और घरों के बाहर लंबा वक्त गुजारा.
पटना में भूकंप के झटके
रात 11 बजे पटना में भूकंप आने की आशंका जताते हुए कई संदेशों ने सोशल मीडिया पर कुलाचे मारे. इन्हें पूरी तवज्जो भी मिली और नतीजा ये हुआ कि लोगों ने घरों को छोड़ गांधी मैदान में भूकंप की अफवाह के चलते रात गुजारी.
भूकंप की भविष्यवाणी
भूकंप आया और तबाही मचाकर चला गया लेकिन इसके बाद आई अफवाहों की बाढ़. जिसने लखनऊ, पटना, कोलकाता, मुंबई जैसे कई शहरों को अपनी चपेट में लिया. भूकंप की तरह इन अफवाहों का भी बेस था सोशल मीडिया.