कॉलेज में पढ़ाई के अलावा भी बहुत सारी चीजें सीखनें की जरूरत होती है. ये वो स्किल हैं जो आपको कॉलेज के बाद जॉब सर्च करने या उसके बाद करियर में काफी मदद करेंगे. कॉलेज में आपको ढेरों मौके मिलेंगे जब आप कुछ नया सिखेंगे. यहां के बाद ऐसे मौके नहीं के बराबर ही मिलते हैं.
जानिए पांच ऐसे स्किल्स के बारे में जिसे आप कॉलेज के दिनों में सीखते हैं:
1. टीमवर्क: कॉलेज के कुछ असाइनमेंट या प्रोजेक्ट आपको टीम में रहकर करना होते हैं और यहीं से शुरुआत होती है टीम वर्क की. अपने से अलग लोगों के साथ कैसे काम किया जाता है, उसकी पहली क्लास यहीं से शुरू होती है. कैसे एक-दूसरे से सिखा जाए या प्रभावित किया जाए, वह भी यहीं से स्टूडेंट्स सीखते हैं. इसलिए कॉलेज के दिनों में ज्यादा से ज्यादा टीम वर्क में हिस्सा लेना चाहिए.
2. काम से संबंधित मूल्य: किसी भी कंपनी मे जॉब पाने के लिए काम से संबंधित मूल्यों का जानना सबसे ज्यादा जरूरी होता है. आप में ये गुण तभी आ सकते हैं जब आपने लंबे समय तक इसका पालन किया हो. अगर आप कॉलेज के दिनों से ही इसे सीखने की शुरुआत कर दें तो इसका फायदा आपको आगे मिल सकता है.
3. लगातार सीखने की प्रक्रिया: कॉलेज के किसी खास कोर्स में एडमिशन लेकर हम उस कोर्स के बारे में जानकारी हासिल करते हैं. लेकिन कॉलेज एक ऐसी जगह हैं जहां से बहुत कुछ सीखा जा सकता है. कॉलेज में देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टूडेंट्स आते हैं, आप उनसे वहां की संस्कृति और भाषा का ज्ञान हासिल कर सकते हैं. यही नहीं, कॉलेज में आपको कई ऐसे स्टूडेंट्स मिलेंगे जो काफी मेहनती होते हैं उनके साथ रहकर आप देख सकते हैं कि कैसे मेहनत करके सफलता पाई जा सकती है.
4. टेक्नोलॉजी स्किल्स: कंप्यूटर और कंप्यूटर के डिवाइस से संबंधित जानकारी स्टूडेंट्स कॉलेज में ही हासिल करते हैं. आपका दोस्त आपको ताने भी देता है कि तुम्हें यह चीज नहीं आती और बताता भी है कि काम कैसे किया जाता है. आप यहां पेज प्रेजेंटेंशन, वेब एप्लीकेशंस, डेटा एनालिसिस और कई दूसरे तरह की चीजें सीखतें हैं. सोशल मीडिया का उपयोग बेहतर तरीके से कैसे किया जाए, उसका पता भी यहीं चलता है.
5. नेटवर्किंग: बहुत सारे लोग नेटवर्किंग को गलत मानते हैं मगर ऐसा नहीं है. लोगों से खुल कर बातें करें, अपने लक्ष्य तय करें. दूसरों से मिलने-जुलने के कारण आपके स्किल्स में सुधार भी आएंगे और समय आने पर मदद भी मिलेगी. आगे चलकर आपके कॉलेज के साथी अलग-अलग फील्ड में जाएंगे, जहां वे आपकी मदद कर सकते हैं.