दुनिया के तमाम हिस्सों में लोग अापस में कई अलग-अलग तरीकों से मिलते हैं. इनमें हाथ मिलाने लेकर गले मिलने, ताली बजाने और यहां तक कि फ्लाइंग किस करना तक शामिल है.
यहां जानिए अलग-अलग देशों में अभिवादन के ऐसे तरीकों के बारे में जो आपको हैरान कर देंगे...
1. तवालु: समुद्र के किनारे बसे इस खूबसूरत देश में अगर आप रहना चाहते हैं तो आपको महकना होगा. तुवालु में मेहमान के स्वागत में किए जाने वाले अभिवादन को सोगी कहते हैं. इसमें स्वागत करने वाला शख्स मेहमान के चेहरे को दबाकर गहरी सांस लेता है और खुशबू महसूस करता है.
2. केन्या: यहां बाकी दुनिया की तुलना में सबसे लंबा स्वागत अभिवादन होता है. केन्या का मासई आदिवासी समुदाय के लोग अपने मेहमान के स्वागत में अदामु नृत्य करते हैं. नृत्य से पहले वहां एक कहानी सुनाई जाती है और फिर घेरे में कूदा जाता है. इसमें सबसे सभी की कोशिश ऊंचे से ऊंचा कूदने की होती है. ऐसा स्वागत शायद ही दुनिया के किसी और कोने में होता हो.
3. न्यूजीलैंड: न्यूजीलैंड में माओरी परंपरा के तहत स्वागत के दौरान होंगी नाम की एक रस्म निभाई जाती है. इसमें जब दो लोग आपस में मिलते हैं तो नाक को छूते और रगड़ते हैं. इस स्वागत के तरीके को वे जिंदगी की सांसों से भी जोड़ते हैं.
4. ग्रीनलैंड/लैपलैंड: बहुत ठंड में रहने वाले एस्किमो मेहमान का स्वागत एक दूसरे की नाक को हल्के से रगड़कर करते हैं. इसे कुनिक कहा जाता है. इसके अलावा मिलने के दौरान लोग मेहमान के बाल और गाल को सूंघकर पहचानने की कोशिश करते हैं. ऐसे वो नए लोगों को उनके अंदाज से पहचानने की कोशिश करते हैं.
तिब्बत: किसी को देखकर जीभ निकालना बेशक हमारे या अन्य कई दूसरे देशों में भी बुरा माना जाता है. लेकिन तिब्बत में कुछ इस तरीके से आप मिलते समय मेहमान का अभिवादन या स्वागत करते हैं. यह प्रथा 9वीं सदी में राज करने वाले काली जुबां वाले तिब्बती राजा क्रूर लंगडरमा के दौर से चली आ रही है. दरअसल मिलनेवाले को जीभ दिखाकर तिब्बती लोग यह बताते हैं कि राजा लंगडरमा से उनका कोई संबंध नहीं है और न ही उनकी जीभ काली है.
सौजन्य: NEWS FLICKS