जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने फैसला किया है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्तूबर 2019 से पूरा परिसर प्लास्टिक फ्री हो जाएगा. इस नये बदलाव के तहत जामिया के पूरे परिसर, हॉस्टलों, सभी कैंटीन, दुकानों और कॉफी हाउस पर प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
जामिया मिलिया में लगे इस प्रतिबंध के हर उल्लंघन पर 500 रुपए का फाइन लगेगा. जामिया मिलिया इस्लामिया के मीडिया संयोजक अहमद अजीम ने बताया कि कैंपस में सभी सिंगल-यूज प्लास्टिक वस्तुएं, जैसे बोतल, कप, ग्लास, पालिथीन बैग और 50 माइक्रॉन विड्थ से कम प्लास्टिक वाली चीज़ें, प्लास्टिक प्लेट्स, प्लास्टिक कप, स्ट्रा आदि प्रतिबंधित होंगे. स्टाइरोफोम यानी थर्मोकोल से बने कटलरी और सजावट के समानों का भी जामिया परिसर में इस्तेमाल प्रतिबंधित कर दिया गया है.
प्रतिबंधित वस्तुओं में 200 मिलीलीटर की पानी या किसी भी तरल पदार्थ की बोतलें, प्लास्टिक मिनरल वाटर पाउच, बिना हैंडल वाले प्लास्टिक बैग, एक बार इस्तेमाल होने वाले थर्मोकोल या प्लास्टिक से बने प्लेट, चम्मच, कप, ग्लास, कटोरी जैसे सामान शामिल हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, लालकिले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में, पर्यावरण को बचाने के लिए देशवासियों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक सामानों का पूरी तरह बहिष्कार करने का आह्वान किया था. इसी की तर्ज पर जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने ये फैसला लिया है.