भारतीय सेना अकादमी से इस साल कुल 519 कैडेट को स्नातक की डिग्री मिली है. इस अवसर पर आयोजित शानदार पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने कहा कि इस प्रतिष्ठित संस्थान से सीखे दृढ़ संकल्प और साहस के सबक का इस्तेमाल अपने देश की सेवा के लिए करें.
जनरल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अकादमी की पासिंग आउट परेड समारोह में शामिल होकर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. यह अकादमी दुनिया के प्रमुख संस्थानों में से एक है जिसने उत्कृष्ट अधिकारियों को तैयार करके अपनी गौरवशाली परंपरा को जीवंत रखा है.
अकादमी में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए उन्होंने कैडेटों को बधाई दी जो प्रशिक्षण के अपने उच्च मानकों के लिए दुनिया भर में जानी जाती है. उन्होंने कहा कि अब समय है कि जो उन्होंने अकादमी से सीखा है उसका इस्तेमाल अपने संबंधित देशों की सेनाओं में करें.
उतीर्ण हुए 519 कैडेट में से 469 भारत के हैं और 50 विदेशी कैडेट हैं. प्रतिष्ठित सॉर्ड ऑफ ऑनर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए ललित थपलियाल को दिया गया जबकि स्वर्ण पदक अभिषेक कुमार सिंह को दिया गया. सबसे ज्यादा 74 कैडेट उत्तर प्रदेश के हैं. इसके बाद हरियाणा के 67 थे.
तीसरा स्थान बिहार, उत्तराखंड और राजस्थान के कैडेटों का था जिनमें से प्रत्येक राज्य के 29 कैडेट उतीर्ण हुए हैं. 50 विदेशी कैडेट में अफगानिस्तान के 31, तजाकिस्तान के 10, मालदीव के छह, नेपाल के दो और श्रीलंका का एक कैडेट था.
इनपुट: भाषा