scorecardresearch
 

यहां निकली Lecturer के पद पर भर्तियां, कमाएं 93,780रु महीना

अगर आप लेक्‍चरर बनना चाहते हैं तो यहां है आपके लिए शानदार मौका. 

Advertisement
X
Lecturer post vacancies
Lecturer post vacancies

Residential Degree Colleges (women) में Telangana PSC ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए Lecturer के पद पर आवेदन आमंत्रित किया हैं.

Advertisement

आवेदन से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी नीचे दी गई है.

संस्थान का नाम
Telangana PSC

Yes Bank में निकली इन पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

पदों की संख्या
546

पद का नाम
Lecturer

अंतिम तारीख
24 जून 2017

AIIMS Jodhpur में निकली वैकेंसी, ऐसे करें एप्‍लाई

योग्यता
किसी भी मान्यताप्राप्त संस्था से पोस्टग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही National Eligibility Test (NET) क्लियर किया हो.

उम्र
उम्मीदवार की उम्र 44 साल से ज्यादा न हो.

चयन प्रकिया
लिखित और इंटरव्यू के आधार पर चयन होगा.

Indian Army में 12वीं पास के लिए वैकेंसी, बिना देर किए करें एप्लाई

मासिक आय
40, 270 rs से 93,780rs तक मासिक आय दी जाएगी.

कैसे करें आवेदन
ऑफिश्यली वेबसाइट www.tspsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement