सरकार ने बताया कि 28 राज्यों के 6340 सरकारी प्राथमिक स्कूलों की इमारतें खस्ताहाल हैं.
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को लोकसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि यूनिफाइड डिस्टि्रक्ट इन्फार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडीआईएसइ) के 2014-15 के आंकड़ों के अनुसार, 28 राज्यों के 6340 सरकारी प्राथमिक स्कूलों की इमारतें खस्ताहाल हैं.
इसके अलावा 21 राज्यों के 833 सेकंडरी स्कूलों की इमारतें जर्जर अवस्था में हैं. स्मृति ईरानी ने बताया कि इनमें से 449 स्कूलों में पंजीयन शून्य है और शेष 384 स्कूलों का उपयोग अध्यापन शिक्षा उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है.
इनपुट: भाषा