scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़: मेडिकल के 68 फीसदी 'फेल' छात्र हो गए पास!

छत्तीसगढ़ में आयुष विश्वविद्यालय के एमबीबीएस फाइनल पार्ट में फेल छात्र पुनर्मूल्यांकन के बाद 68 फीसदी छात्र पास हो गए. इसके साथ पहले की गई जांच संदेह के दायरे में आ गई है.

Advertisement
X
Medical Students
Medical Students

छत्तीसगढ़ में आयुष विश्वविद्यालय के एमबीबीएस फाइनल पार्ट में फेल छात्र पुनर्मूल्यांकन के बाद 68 फीसदी छात्र पास हो गए. इसके साथ पहले की गई जांच संदेह के दायरे में आ गई है.

Advertisement

रायपुर मेडिकल कॉलेज के 29 में 22 छात्र फेल से पास घोषित किए गए हैं. यानी यहां 76 फीसदी छात्र फेल से पास हो गए हैं. सिम्स कॉलेज बिलासपुर के 17 में आठ जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 10 में सात छात्र फेल से पास हुए हैं.

गौरतलब है कि रायपुर, बिलासपुर जगदलपुर मेडिकल कॉलेज के 56 स्टूडेंट ने मूल्यांकन पर असंतोष जताते हुए पुनर्मूल्यांकन के लिए विवि में आवेदन किया था. पुनर्मूल्यांकन के नतीजे आने के बाद छात्रों का शक सही साबित हुआ है. इस संबंध में उन्होंने संबंधित कॉलेजों के डीन से भी शिकायत की थी. डीन भी इस मामले पर ज्यादा कुछ न कहते हुए पुनर्मूल्यांकन के लिए सुझाव दिए थे.

जानकार बताते हैं कि पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में बीए, एमए जैसी परीक्षा के मूल्यांकन में इतनी गड़बड़ी नहीं होती, जितनी एमबीबीएस के मूल्यांकन में हुई है. पुनर्मूल्यांकन का जो रिजल्ट जारी हुआ है, उसमें एक बात गौर करने लायक है. जो भी छात्र फेल से पास हुए हैं, उन्होंने पीएसएम के पर्चे के मूल्यांकन में संदेह जताया था. 56 स्टूडेंट में 54 के नंबर बदल गए. मतलब 96 फीसदी स्टूडेंट के नंबर पीएसएम में बदल गए. चार स्टूडेंट के ईएनटी एक स्टूडेंट का नेत्र विषय के परचे में नंबर बढ़ा है.

Advertisement
Advertisement