इंग्लिश में बातचीत शुरू करने के लिए यह कंफ्यूजन होता है कि कहां क्या
बोलें तो यहां बताई जा रहीं कुछ फ्रेज आपकी मदद करेंगी. इनको आप मौके हिसाब
से यूज कर अपना अच्छा इंप्रेशन जमा सकते हैं.
1. I’m so pleased to meet you (आपसेे मिलकर खुशी हुई ):
मुलाकात के दौरान सामने वाले को आभार जताने के लिए इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं.
2. I’ve heard so much about you (आपके बारे में बहुत सुना है):
इस फ्रेज को आप किसी की तारीफ में प्रयोग कर सकते हैं. जैसे कि आप किसी ऐसे शख्स से मिल रहें हो जिसके बारे में आप दूसरों से पहले काफी सुन चुके हों लेकिन आपकी पहली मुलाकात हो. ऐसे में आप सामने वाले को इंप्रेस करते हुए इस वाक्य का प्रयोग कर सकते हैं.
3. It’s good to have you here! (ये अच्छा है कि आप यहां हैं ):
मीटिंग के दौरान या फिर किसी पार्टी में किसी के होने आपको सपोर्ट मिलता है और आप इस बात को जाहिर करना चाहते हैं तो यह फ्रेज प्रयोग कर सकते हैं. किसी को आपके यहां आने का आभार जताना हो तो उसे देखने पर अपनी बातचीत की शुरुआत इस फ्रेज से करें.
4. Have we met before? (हम पहले मिल चुके हैं?):
अक्सर ऐसा होता है कि सामने वाला हमें पहचानता है लेकिन हम नहीं. जब वह बात करे तो इस आप बेहद संजीदा लहजे में इस फ्रेज से शुरूआत कर सकते हैं. अगर कोई दूसरा आपको न पहचाने लेकिन आपको ऐसा लग रहा हो कि आप दोनों की मुलाकात हो चुकी है तो भी इस फ्रेज को बोलें.
5. It’s good to see you again! (आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई):
जब आप पहले किसी से मिल चुके हों और वह अचानक आपको दोबारा कहीं मिले (जैसे किसी दोस्त के घर) तो आप इस फ्रेज का इस्तेमाल करें.
6. Hi, …! What’s new? (हेलो, क्या नया चल रहा है?):
दोस्तों के बीच इस फ्रेज का प्रयोग मिलने पर आमतौर पर किया जाता है. इससे आपका अंदाज बेहद कूल नजर आता है. लेकिन इस फ्रेज को तभी बोलें जब आप दोनों के बीच कुछ अर्से बाद बात हो रही हो.
7. Hi, …! Long time no see! (लंबे समय से आपसे मुलाकात नहीं हुई):
किसी से लंबे अरसे बाद आप मिल रहे हैं तो इस फ्रेज से आप अपनी बात शुरू करें. यह जताता है कि सामने वाले से मिलकर अाप बेहद खुश हुए हैं और उसे तवज्जो देते हैं.